Hindi Newsबिहार न्यूज़Supporting Kejriwal is an insult to Biharis, Mangal Pandey attacked Tejashwi on Delhi elections

केजरीवाल का समर्थन करना बिहारियों का अपमान, मंगल पांडे ने तेजस्वी को दिल्ली चुनाव पर लपेटा

  • मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर राजद बिहारियों का अपमान कर रहा है। मंत्री ने कहा कि एक ओर अरविंद केजरीवाल बिहारियों को दिल्ली पर बोझ बताते हैं, वहीं रोहिग्यों व बंगलादेशी घुसपैठियों को वोट के लिए संरक्षित करते हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोThu, 16 Jan 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज चुकी है और सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली चुनाव को लेकर सर्द के मौसम में बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के युवराज तेजस्वी यादव पर बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर बिहारियों के अपमान का आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर राजद बिहारियों का अपमान कर रहा है। जारी बयान में मंत्री ने कहा कि एक ओर अरविंद केजरीवाल बिहारियों को दिल्ली पर बोझ बताते हैं, वहीं दूसरी ओर रोहिग्यों व बंगलादेशी घुसपैठियों को वोट के लिए संरक्षित करते हैं। वैसी पार्टी को तेजस्वी यादव अपना समर्थन देकर बिहारियों का विरोध करने वालों की मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इन जिलों में इसी साल मेडिकल कॉलेज की होगी शुरुआत; मंगल पांडेय का ऐलान

उन्होंने कहा कि बिहारियों के अपमान और राष्ट्रविरोधी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल पर राजद को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2003 में घुसपैठियों को पकड़ने व बाहर निकलने के लिए बांग्लादेशी सेल का गठन किया था। कुछ साल तक इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा था। मगर केजरीवाल ने इस सेल को निष्क्रिय कर दिया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बहुतायत में अवैध रूप से बसे रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण 30 से 35 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम पर उनका असर रहता है। दिल्ली में केजरीवाल के जरिए घुसपैठियों का समर्थन कर राजद बिहार के सीमांचल में तुष्टीकरण की अपनी राजनीति को बल देना चाहता है। लेकिन जनता सबकुछ समझ रही है।

मंगल पांडे ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहारी मतदाताओं को केजरीवाल सहित विपक्षी गठबंधन के दलों को पूरी एकजुटता से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। बिहार में भी राजद को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें