खुशखबरी! इन जिलों में इसी साल मेडिकल कॉलेज की होगी शुरुआत; स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान
- इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण के बाद वहां कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके बाद अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा। शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) से अनुमति मिलने के बाद 500-500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 120-120 सीटों पर नामांकन होगा।
सीवान, मधुबनी के झंझारपुर एवं वैशाली के महुआ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत इसी वर्ष होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार, इन तीनों जगहों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण से राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।
इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण के बाद वहां कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके बाद अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा। शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) से अनुमति मिलने के बाद 500-500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 120-120 सीटों पर नामांकन होगा।
इस प्रकार, राज्य में मेडिकल में नामांकन के लिए 360 सीटें बढ़ जाएगी। इन सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के संचालन शुरू होने से मरीजों के आउटडोर एवं भर्ती मरीजों के इलाज की सुविधा बढ़ जाएगी।
गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में होगा। खासकर, उत्तर बिहार के मरीजों के इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच एवं एम्स या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआइएमएस) में मरीजों की भीड़ में कमी आएगी।