बिहार विधानमंडल में 32,507 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सबसे ज्यादा पेंशन और सात निश्चय- 2 पर खर्च
अनुपूरक बजट के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सर्वाधिक 1114.94 करोड़, मुख्यमंत्री (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन-सात निश्चय-2 के लिए 1071.55 करोड़, सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 1063.23 करोड़ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 500 करोड़ खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है।
बिहार विधानमंडल का पांच दिनों का शीतकालीन सत्र सोमवार को आरंभ हुआ। पहले दिन दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय से संबंधित 32,506.90 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। तीन नवनिर्वाचित विधायकों -रामगढ़ से अशोक सिंह (भाजपा), इमामगंज से दीपा कुमारी (हम से.) और बेलागंज से मनोरमा देवी (जदयू) ने सदस्यता की शपथ ली। इससे पहले आसन ग्रहण करने पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन संचालन में सभी दलों से सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि सदन में वाद-विवाद का स्तर कभी-कभी व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में सिमट जाता है। इससे बचने की जरूरत है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों से इस सत्र के दौरान जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए सदन की क्रियाशीलता में सहभागी बनने की अपेक्षा की।
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री सम्राट चौधरी और विधान परिषद में आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें वार्षिक स्कीम मद में 22,697.68 करोड़ रुपये एवं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 9,809.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है। विधानसभा में गुरुवार को तो विधान परिषद में शुक्रवार को चर्चा के बाद इसपर विनियोग आएगा।
सड़क-पुलों पर 1063 करोड़ खर्च होंगे
अनुपूरक बजट के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सर्वाधिक 1114.94 करोड़, मुख्यमंत्री (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन-सात निश्चय-2 के लिए 1071.55 करोड़, सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 1063.23 करोड़, अक्षर आंचल योजना के लिए 890.14 करोड़, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए 861 करोड़, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 500 करोड़ खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है।
बिहार विधानमंडल का पांच दिनों का शीतकालीन सत्र सोमवार को आरंभ हुआ। पहले दिन दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय से संबंधित 32,506.90 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। तीन नवनिर्वाचित विधायकों -रामगढ़ से अशोक सिंह (भाजपा), इमामगंज से दीपा कुमारी (हम से.) और बेलागंज से मनोरमा देवी (जदयू) ने सदस्यता की शपथ ली। इससे पहले आसन ग्रहण करने पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन संचालन में सभी दलों से सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि सदन में वाद-विवाद का स्तर कभी-कभी व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में सिमट जाता है। इससे बचने की जरूरत है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों से इस सत्र के दौरान जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए सदन की क्रियाशीलता में सहभागी बनने की अपेक्षा की।
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री सम्राट चौधरी और विधान परिषद में आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें वार्षिक स्कीम मद में 22,697.68 करोड़ रुपये एवं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 9,809.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है। विधानसभा में गुरुवार को तो विधान परिषद में शुक्रवार को चर्चा के बाद इसपर विनियोग आएगा।
सड़क-पुलों पर 1063 करोड़ खर्च होंगे
अनुपूरक बजट के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सर्वाधिक 1114.94 करोड़, मुख्यमंत्री (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन-सात निश्चय-2 के लिए 1071.55 करोड़, सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 1063.23 करोड़, अक्षर आंचल योजना के लिए 890.14 करोड़, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए 861 करोड़, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 500 करोड़ खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है।
|#+|
शारदा सिन्हा समेत अन्य दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
पटना। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य एवं देश के सुप्रसिद्ध व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, विधायक-विधान पार्षदों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदन में खालिद अनवर अंसारी, ब्रज किशोर सिंह, श्रीनारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, छत्रुराम महतो, जयप्रकाश मिश्र, सधनु भगत, मुंशी चौधरी एवं शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।