Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Government likely to present several bills in assembly winter session including Bettiah Estate Land

विधानसभा में कई बिल पेश करेगी नीतीश सरकार, बेतिया राज की जमीन पर भी एक विधेयक

  • बिहार विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। पहले दिन उपचुनाव में जीते तीन विधायकों को शपथ दिलाने और सरकार द्वारा दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने के बाद दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर सदन स्थगित कर दिया गया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। शुक्रवार तक चलने वाले सत्र में नीतीश कुमार की सरकार कई विधेयक पेश करने वाली है जिसमें बेतिया राज की जमीन पर एक बिल भी शामिल है। सत्र के पहले दिन उपचुनाव जीतकर आए अशोक सिंह, मनोरमा देवी और दीपा मांझी को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जिसके पास होने के बाद बिहार के बजट का आकार 3.50 लाख करोड़ से ऊपर चला जाएगा। स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन के दिवगंत पूर्व विधायकों के बारे में जानकारी दी और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

नीतीश सरकार शीत सत्र के बचे हुए चार दिन में सारे विधायी कार्य निपटाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ विपक्ष संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी समेत कानून-व्यवस्था, शराब से मौत, शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी जैसे मसलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा परिसर में लेफ्ट और विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि विधानसभा से केंद्र द्वारा लाए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाए। जाहिर है भाजपा के समर्थन से सरकार चला रहे नीतीश को विपक्ष इस मसले पर घेरेगी। संसद में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह इसका समर्थन कर चुके हैं।

तेजस्वी यादव को BJP ने NDA में बुलाया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले- एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे

सरकार के एजेंडे पर अब तक जो विधेयक है उसमें बेतिया राज की बेशकीमती जमीन को लेकर भी एक बिल है। इस विधेयक का मकसद बेतिया राज की जमीन का बेहतर प्रबंधन है। फिलहाल बेतिया राज की काफी जमीन पर अवैध कब्जा है। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष और कड़क आईएएस अफसर केके पाठक ने बेतिया राज की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पांच अफसरों की ड्यूटी भी लगा रखी है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बेतिया राज की 60 फीसदी से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा है।

बिहार फेल राज्य है, सुधारने में समय लगेगा; उपचुनाव में हार के बाद बोले प्रशांत किशोर

इसके अलावा यूनिवर्सिटी से संचालन, भवन निर्माण विभाग और जीएसटी को लेकर भी संशोधन विधेयक सरकार की कार्यसूची में है। 2025 में होने वाले चुनाव से पहले वित्त वर्ष 2024-25 में ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश कर दिया है। वित्त विभाग देख रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 32506.90 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। सरकार ने इस साल 2.71 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। मॉनसून सत्र के दौरान सरकार ने 47512.11 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास करवाया था। इस तरह से बिहार का 2024-25 के बजट का आकार 3.50 लाख करोड़ को पार कर गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें