शिक्षक बनना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि
किशनपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी में शिक्षकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालक पप्पू कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संघर्ष और शिक्षा के महत्व पर चर्चा...
शिक्षक बनना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी बेलही में संचालक पप्पू कुमार जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल सहित शिक्षकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संचालक पप्पू कुमार जायसवाल ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जीवन संघर्षों से भरा था। उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उन्होंने शिक्षा के मूल्य को काफी तरजीह दी। कहा कि जीवन में गुरू का स्थान सबसे ऊपर माना गया है। गुरू ही हमें सत्य और असत्य में भेद बताकर जीवन जीने की कला सिखाते हैं। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरू को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में एचएम डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा मां कौशल्या पब्लिक स्कूल थरबिट्टा, कोसी पब्लिक स्कूल थरबिट्टा, आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल थरबिटिया, आवासीय गांधी पब्लिक स्कूल मलाढ़, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल थरबिट्टा, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल सिसौनी, मध्य विद्यालय चौहट्टा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहट्टा, मध्य विद्यालय कुमरगंज, कन्या मध्य विद्यालय कुमरगंज में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।