Hindi Newsबिहार न्यूज़When will the Bihar Cabinet be expanded when will the departments be divided Deputy CM Samrat Chaudhary himself told

कब होगा बिहार मंत्रिमंडल विस्तार, कब बंटेंगे विभाग? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने खुद बता दिया

बिहार की नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा। विपक्ष परेशान न हो।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 2 Feb 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार को करीब एक हफ्ते का वक्त होने जा रहा है। 28 जनवरी को राजभवन में सीएम नीतीश कुमार समेत 8 मंत्रियों ने शपथ ली। और फिर अगले दिन कैबिनेट की बैठक हुई थी। लेकिन अभी तक न तो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। और न ही विभागों बंटवारा। जिसके बाद से विपक्ष लगातार विभागों के बंटवारे में पेंच बता रहा है। लेकिन आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद ही बता दिया कि कब तक कैबिनेट विस्तार हो जाएगा।

जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा। विपक्ष को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अभी 8 मंत्रियों ने शपथ ली है। जल्द ही मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा। वहीं आरजेडी पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद का इतिहास सबको पता है। वो तो 1995 में मात्र 12 मंत्रियों के साथ कई साल तक सरकार चलाए थे। उनको सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचारी नहीं बच सकते हैं ये गारंटी है। मोदी की सरकार की स्पष्ट तौर पर गारंटी है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना पड़ेगा। 

आपको बता दें इससे पहले 2022 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी। जिस दिन तेजस्वी समेत 31 मंत्रियों ने शपथ ली थी। उसी दिन विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया था। लेकिन बार बीजेपी का साथ सरकार बनाने के बाद कई दिनों का वक्त बीत गया है। लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा और कैबिनेट विस्तार अभी तक नहीं हो सका है। जिसको लेकर विपक्षी दल बार-बार सवाल उठा रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें