शिवहर से नामांकन करने के बाद पति आनंद मोहन को लेकर ये क्या बोल गईं लवली आनंद? जानिए
Bihar Lok Sabha Elections 2024: शिवहर लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए लवली आनंद ने आरजेडी पर हमला बोला। वहीं पति आनंद मोहन को लेकर उन्होंने कहा कि वो बाहुबली नहीं कलम वाले हैं, कवि हैं।
Bihar Lok Sabha Elections 2024: आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने सोमवार को शिवहर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान लवली आनंद के साथ उनके छोटे बेटे अंशुमन आनंद और बेटी सुरभि आनंद भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद लवली आनंद ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग भी आनंद मोहन को बाहुबली बोलते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि वो एक बाहुबली नहीं बल्कि एक कलम वाले हैं। वो एक कवि हैं, साहित्यकार हैं, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं और हमारे परिवार ने आज़ादी की लड़ाई में कई कुर्बानियां दी हैं। बता दें कि शिवहर सीट से जेडीयू ने लवली आनंद को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला आरजेडी की प्रत्याशी रितु जायसवाल के साथ है। शिवहर में 25 मई को वोटिंग होगी।
वहीं लवली आनंद में आरजेडी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि तेजस्वी यादव नौकरी का मुद्दा सिर्फ दिखावे के लिए बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी सिर्फ जात पात की सियासत करती है। उन्होंने कहा कि शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है। यहां की जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कुर्सी पर बैठाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनौती नहीं है। वहां पीएम का उम्मीदवार कौन होगा अब तक यह तय नहीं हुआ है। दावा करते हुए कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीट जीतेगा। वहीं बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा।
गौरतलब है कि शिवहर में चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, जहां दो महिलाओं के बीच जंग होगी। शिवहर में राजपूत, यादव, मुस्लिम और वैश्य जाति की अच्छी खासी आबादी है। लवली आनंद राजपूत समाज से आती हैं। वहीं आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल वैश्य बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं।