Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government put brakes on Bihar development BJP state president comments 2023 budget

नीतीश सरकार ने बिहार के विकास पर ब्रेक लगाया, बजट पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार के पूरे बजट में औद्योगिक नीति के बारे में एक शब्द नहीं है। पूरा हिंदुस्तान जब औद्योगीकरण की बात कर रहा है, तब बिहार के बजट में इंडस्ट्रियल पॉलिसी का कोई जिक्र नहीं किया>

लाइव हिन्दुस्तान पटनाTue, 28 Feb 2023 10:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की नीतीश सरकार के बजट को विपक्षी दल बीजेपी ने विकास पर ब्रेक लगाने वाला बजट करार दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार के बजट में नौकरियों को लेकर घोषणाएं नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने भाषण में 10 लाख नौकरी शब्द को ही हटा दिया और उसकी जगह 10 लाख रोजगार की बात की। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार के बजट पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के विकास पर ब्रेक लगाने वाला है। देश जब भी आर्थिक रूप से आगे बढ़ता है तो बिहार में ऐसी सरकार आ जाती है जो पैर पीछे खींचती है। जीविका दीदियों का पूरा पैसा केंद्र सरकार देती है। उसी का पैसा नीतीश सरकार यहां पर बांट रही है।

जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार के पूरे बजट में औद्योगिक नीति के बारे में एक शब्द नहीं है। पूरा हिंदुस्तान जब औद्योगीकरण की बात कर रहा है, तब बिहार के बजट में इंडस्ट्रियल पॉलिसी का कोई जिक्र नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के बजट में प्रावधान किए गए सभी पदों को भी जोड़ दिया जाए तो 1 लाख नौकरी का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाएगा। शिक्षकों के बारे में बोला कि केवल अब कैबिनेट में पास होना है। कुछ नहीं हुआ। आज वो सभी शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें