Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet expansion today JDU MLA Ratnesh Sada will take oath as minister

नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, जेडीयू विधायक रत्नेश सदा लेंगे मंत्री पद की शपथ

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन में विधायक रत्नेश सदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन के सभागार में सुबह साढ़े दस बजे शपथग्रहण समारोह होगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 June 2023 07:57 AM
share Share

बिहार की नीतीश कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार होगा। जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे। सदा को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। वे सहरसा के सोनबरसा से जेडीयू विधायक हैं। पिछले दिनों पूर्व सीएम एवं HAM चीफ जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन में विधायक रत्नेश सदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन के सभागार में सुबह साढ़े दस बजे शपथग्रहण समारोह होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत तमाम मंत्रिगण और आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार मांझी के इस्तीफा के बाद रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण हो रहा है। माना जा रहा है कि रत्नेश सदा को अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

विपक्षी मीटिंग के बाद भी होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
दूसरी ओर, सियासी गलियारों में चर्चा है कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बाद भी नीतीश मंत्रिमंडल का फिर से विस्तार होगा।  कांग्रेस को भी इसकी उम्मीद है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक कैबिनेट विस्तार की जरूरत है। कांग्रेस लंबे समय से उसकी पार्टी से दो और मंत्री बनाने की मांग कर रही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें