Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Cabinet expansion may happen again Samrat Choudhary says place for six ministers of BJP quota vacant

फिर कैबिनेट विस्तार करेंगे नीतीश? सम्राट चौधरी बोले- भाजपा कोटे के छह मंत्रियों की जगह खाली है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी नीतीश कैबिनेट में 6 और मंत्री बनाने की गुंजाइश है। जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और बीजेपी कोटे से इन पदों को भरा जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 March 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में नीतीश कैबिनेट का एक बार फिर विस्तार हो सकता है। डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसके संकेत दिए हैं। सम्राट ने कहा कि शुक्रवार को जो कैबिनेट का विस्तार हुआ वो अंतिम नहीं है। जल्द ही एक और मंत्रिमंडल विस्तार होगा। अभी 6 मंत्रियों की सीटें खाली हैं। आने वाले दिनों में बीजेपी से छह और मंत्री बनाए जाएंगे। बता दें कि एक दिन पहले नीतीश कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 12 और जेडीयू से 9 नए मंत्री बनाए गए थे।

कैबिनेट विस्तार के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी बीजेपी से और मंत्री बनाए जाएंगे। नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से 6 पद अभी खाली हैं। जल्द ही पार्टी की बैठक होगी और उनमें नए मंत्रियों के नामों पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी जो हुआ वो मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार नहीं था। 

बता दें कि एक दिन पहले ही राज्य में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ। इसमें कुल 21 विधायक एवं एमएलसी को मंत्री बनाया गया। इनके विभागों का बंटवारा भी शनिवार को कर दिया गया। अब नीतीश मंत्रिमंडल में सीएम और दो डिप्टी सीएम समेत कुल 30 सदस्य हैं। इनमें से आधे यानी 15 मंत्री बीजेपी से हैं। वहीं, जेडीयू से 13, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक हैं। हालांकि मंत्रिमंडल की कुल क्षमता 36 है, यानी कि अभी 6 और लोगों को मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है।

सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि जो 6 रिक्त पद हैं, उन्हें बीजेपी कोटे से भी भरा जाएगा। यानी कि आगामी कैबिनेट विस्तार जो भी होगा, उसमें बीजेपी के विधायक और एमएलसी ही मंत्री बनाए जाएंगे। हालांकि, बीजेपी चाहे तो अपने कोटे से एक या दो मंत्री पद किसी सहयोगी दल को दे सकती है। विधायकों की संख्या के आधार पर एनडीए सरकार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें