Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet expansion can be done after budget session discussion intensified due to portfolio distribution earlier

बजट सत्र के बाद होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार? विभागों का बंटवारा पहले होने से चर्चा तेज

नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा पहले होने से कैबिनेट विस्तार में देरी के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि बजट सत्र से पहले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होने की संभावना कम नजर आ रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 Feb 2024 08:18 PM
share Share

बिहार में एनडीए के विधायकों एवं एमएलसी को नीतीश कैबिनेट के विस्तार का बेसब्री से इंतजार है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा तेज हो गई है। बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो पूरे महीने चलेगा। हालांकि, बीजेपी और जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार जल्द ही कर दिया जाएगा। अगले हफ्ते तक इसके होने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मौजूदा मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए हैं। पिछले रविवार को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में वापसी की और 9वीं बार मुख्यमंत्री बने। उनके साथ बीजेपी, जेडीयू और हम के 8 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया।

नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा पहले होने से कैबिनेट विस्तार में देरी के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले यह कहा जा रहा था कि कैबिनेट विस्तार होने के बाद ही सभी मंत्रियों को विभाग बांटे जाएंगे। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अचानक पोर्टफोलियो बांट दिए। ऐसे में चर्चा है कि बजट सत्र के बीच में या फिर उसके खत्म होने के बाद ही नए मंत्री बनाए जाएंगे। 2020 के फॉर्मूले की तरह सीएम नीतीश ने गृह समेत कुछ अहम विभाग अपने पास ही रखे। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त समेत 9 विभागों की जिम्मेदारी दी गई। दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को भी कृषि समेत 9 विभाग दिए गए हैं। पूर्व वित्त मंत्री एवं जेडीयू नेता विजय चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार अभी मुख्यमंत्री के अलावा 8 मंत्री ही हैं, जबकि कैबिनेट की क्षमता 36 है। जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कैबिनेट के विस्तार के बाद विभागों का फिर से बंटवारा किया जाएगा। हालांकि, जेडीयू और बीजेपी में विभागों का बंटवारा 2020 की एनडीए सरकार की तरह ही होगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार जल्द ही कर दिया जाएगा। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शुरुआत में कैबिनेट विस्तार के बाद ही विभागों का बंटवारा करने की योजना थी। मगर आगामी बजट सत्र को देखते हुए इसे पहले कर दिया गया है। विस्तार किसी भी समय हो जाएगा।

दूसरी ओर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शनिवार को दिल्ली चले गए। उनकी बीजेपी आलाकमान से बिहार में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होनी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी से कौन-कौन मंत्री बनेगा, इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम मुहर लगाएगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है। सीएम नीतीश जब कहेंगे तब यह काम हो जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें