Hindi Newsबिहार न्यूज़Lok Sabha Elections2024 Verification of voters started BLOs going door to door This is how to improve epic

लोकसभा चुनाव-2024: शुरू हुआ मतदाताओं का सत्यापन, घर-घर जा रहे BLO; ऐसे होगा ईपिक में सुधार

राज्य के सभी जिलों में 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाना है। इनके माध्यम से मतदाताओं के सत्यापन के क्रम में नये मतदाता के नाम शामिल करने,का काम शुरू हो गया है।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSun, 23 July 2023 04:43 PM
share Share

Hindustan Special: बिहार में मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचने लगे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के पूर्व मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का मौके पर सत्यापन कराया जा रहा है। मतदाता निर्धारित आवासीय पता पर रहता है अथवा नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है तो उसे भी सत्यापन के दौरान अंकित किया जाएगा। इसके लिए 01 जून से 20 जुलाई के बीच सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ को सभी कानूनी प्रावधानों एवं सूचना तकनीक (आईटी) का प्रशिक्षण दिया गया है।

नये मतदाता, ईपिक में सुधार के भी कार्य होंगे

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाना है। इनके माध्यम से मतदाताओं के सत्यापन के क्रम में नये मतदाता के नाम शामिल करने, ईपिक में नाम या पता इत्यादि में त्रुटि सुधार अथवा अन्य प्रकार के कार्य भी बीएलओ द्वारा निर्धारित फॉर्म के माध्यम से किए जाएंगे।

01 जनवरी, 2023 को राज्य में 7.58 करोड़ मतदाता थे

निर्वाचन विभाग के अनुसार 01 जनवरी, 2023 के आधार पर राज्य में 7 करोड़ 58 लाख 13 हजार 806 मतदाता राज्य में हैं। जबकि उस दौरान मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान राज्य में 7 करोड़ 52 लाख 28 हजार 690 मतदाता थे।

05 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

लोकसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारी को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। इसके लिए  26 दिसंबर को सभी प्रकार के दावा-आपत्तियों का निबटारा किया जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें