Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity rates to increase power more expensive in Bihar what will be the new rate in which category read here

बिहार में और महंगी होगी बिजली, किस श्रेणी में क्या होगा नया रेट? यहां पढ़ें

बिजली कंपनियों की बात मानी गयी तो राज्यभर में एक अप्रैल 2024 से सूबे की बिजली दर 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों ने 2024-25 की नयी बिजली दर का प्रस्ताव दे दिया है।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाFri, 29 Dec 2023 04:36 AM
share Share

बिजली कंपनियों ने नयी बिजली दर (टैरिफ) का सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया। आम लोगों और व्यवसायियों से 15 जनवरी तक आपत्ति व सुझाव की मांग की गई है। यह आपत्ति-सुझाव विनियामक आयोग के सचिव को निबंधित डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रमाण के साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं। आयोग 19 जनवरी से दो फरवरी तक पटना सहित सूबे के पांच शहरों में जनसुनवाई करेगा।

बिजली कंपनियों की बात मानी गयी तो राज्यभर में एक अप्रैल 2024 से सूबे की बिजली दर 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है। बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2024-25 की नयी बिजली दर (टैरिफ) को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी याचिका में इसकी मांग की है। जनसुनवाई के बाद विनियामक आयोग एक अप्रैल से पहले 2024-25 के लिए नई टैरिफ दर की घोषणा कर देगा।

कहां कब होगी जनसुनवाई? 

19 जनवरी मोतिहारी, पूर्वी चंपारण का समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

22 जनवरी पूर्णिया, समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

24 जनवरी बिहारशरीफ, समाहरणालय नालंदा का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

29 जनवरी सासाराम, समाहरणालय रोहतास का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे

2 फरवरी पटना विनियामक आयोग का कोर्ट रूम, विद्युत भवन, सुबह 11.30 बजे

प्रस्तावित याचिका की प्रति 500 में ले सकते हैं

प्रस्तावित टैरिफ याचिका की प्रति बिजली कंपनी मुख्यालय विद्युत भवन के साथ ही सभी क्षेत्रीय व अंचल कार्यालयों में उपलब्ध है, जिसे 500 रुपये भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। आपूर्ति सहित ट्रांसमिशन, ग्रिड कंपनी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने 15 नवंबर 2023 को ही आयोग के समक्ष अलग-अलग याचिका दायर कर 2024-25 के लिए नये बिजली दर के निर्धारण की मांग की थी।

नई बिजली दर (बिना सब्सिडी)

उपभोक्ता, श्रेणी वर्तमान, प्रस्तावित

घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक), 7.57, 7.90

घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक) ,7.57, 7.90

घरेलू ग्रामीण(50 यूनिट के ऊपर), 8.11, 8.47

घरेलू शहरी (100 यूनिट तक), 7.5,7 7.90

घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर), 9.10, 9.50

गैर घरेलू (वाणिज्यिक)(100 यूनिट तक), 7.94, 8.29

गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर) ,8.36, 8.73

स्ट्रीट लाइट सेवा,9.18, 9.58

सिंचाई एवं संबद्ध सेवा, 6.89, 7.19

एचटी लो टेंशन कनेक्शन, 7.94, 8.29

एचटी सामान्य, 8.13, 8.49
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें