Bihar Top News: पटना में बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग, तेजस्वी पर भड़की जेडीयू, पवन सिंह ने नामांकन
Bihar Top News Today 9 May 2024: पटना में जीपीओ के पास बीएसएलएन ऑफिस में आग लग गई। पीएम के रोड शो पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने पलटवार किया है। काराकाट से पवन सिंह नामांकन दाखिल किया।
Bihar Top News Today 9 May 2024: राजधानी पटना के जीपीओ बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने पलटवार किया है। काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। वहीं, पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया। मधेपुरा में बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैलाई। गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई। दरभंभा एम्स के लिए दूसरी जमीन के व्यवहार्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है। लोकसभा चुनाव के बीच वैशाली में पुलिस ने एके 47 के साथ तीन अपराधियों को धरदबोचा है। नीट परीक्षा धांधली के तार पटना के एक हॉस्टल से जुड़ते दिख रहे हैं। बिहार में अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश जारी रहेगी। और कुछ जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 9 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
पटना के जीपीओ बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग
राजधानी पटना के जीपीओ बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। अभी तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार टेलीफोन केंद्र के एलआईसी ऑफिस के स्टोर में आग लगी है। गेट का ताला ताड़ने के बाद दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुट गए हैं।
Land for Job करने वाले जॉब शो की बात करते हैं, तेजस्वी पर भड़की जेडीयू
पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री रोड शो करें या फिर एयर शो करें, तेजस्वी यादव जॉब शो करेगा। तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है। गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरा जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने बिहार में कैसा जॉब शो किया था, सबको पता है।
अब पढ़ें पूरी खबर
पर्चा दाखिल करने से पहले भक्ति में लीन पवन सिंह; महादेव के किए दर्शन, काराकाट से लड़ रहे चुनाव
काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वो भक्ति में लीन नजर आए। और बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। और संतों से आशीर्वाद लिया। आज ही पवन सिंह पर्चा दाखिल करेंगे। काराकाट की सीट से पवन सिंह का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजाराम कुशवाहा से है।
औरंगाबाद में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक भारी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतकों में झारखंड के सुभाष मंडल और बबलू मंडल शामिल हैं। चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जा रहे थे। सिंदुरिया के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मधेपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, बुजुर्ग की मौत
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत पैदा कर दिया। गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक अन्य के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है। घटना बुधवार के तकरीबन साढ़े नौ बजे रात की बताई जाती है। लोगों ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पता चला कि बदमाशों ने ग्वालपाड़ा मुख्य चौक के समीप अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दिया। गोलीबारी करते हुए तीनों बदमाश एनएच 106 होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकला। मुख्य चौराहा के बगल में दवा दुकान के कर्मचारी को सिर में गोली लगी। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीसा भारती के रोड शो में डांसर के ठुमके, हाथी-घोड़ों की परेड; देखा है ऐसा चुनाव प्रचार
पाटलिपुत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने बुधवार को रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। लेकिन मीसा का ये रोड शो चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें डांसर के ठुमकों से लेकर हाथी-घोड़ों की परेड तक शामिल थी। मीसा के चुनाव प्रचार में हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। काली कार में सवार मीसा भारती लोगों का अभिवांदन स्वीकार रही थीं।अब पूरी खबर पढ़िए
पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, अब तेजस्वी जॉब शो करेगा; बिहार दौरे से पहले बोले पूर्व डिप्टी सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में 12 मई को रोड शो करने जा रहे हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तंज कसा है। बुधवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एयर शो करें करे चाहे रोड शो, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे। अब पूरी खबर पढ़िए
दरभंगा AIIMS पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को आदेश; दाखिल करें दूसरी जमीन की रिपोर्ट, 23 जुलाई को अगली सुनवाई
दरभंगा के बजाय सहरसा में एम्स बनाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र को छह सप्ताह में दरभंगा एम्स के लिए आवंटित दूसरी जमीन की व्यवहार्यता पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने कहा कि बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए आवंटित जमीन की व्यवहार्यता पर विचार किया जा रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल गए 5वीं के छात्र का मर्डर; रेलवे ट्रैक पर मिला शव, निदेशक पर हत्या का आरोप
गया जिले के वजीरगंज में एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय महिर कुमार उर्फ वीर का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से सनसनी मच गई। मिहिर सामान्य दिनों की तरह बुधवार को बस से अपने स्कूल गया था। मिहिर वजीरगंज बाजार निवासी विकास कुमार गुप्ता का पुत्र है। बुधवार की दोपहर गया-किउल रेलखंड पर वजीरगंज के मनैनी और अढ़वां के बीच रेल ट्रैक के किनारे से शव बरामद किया गया।अब पूरी खबर पढ़िए
मोबाइल चोरी के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, गाड़ियों पर बरसाए पत्थर, कई दिनों पहले हुआ था समझौता
गया जिले के मानपुर के मुफस्सिल थाना इलाके में मोबाइल चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हथियारों से लैस दर्जन भर अपराधियों ने बुजुर्ग मो. सलाउद्दीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में मोहम्मद महबूद गंभीर रूप से घायल है। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।अब पूरी खबर पढ़िए
पवन सिंह के खिलाफ काराकाट में प्रचार करेंगी अक्षरा सिंह? भाजपा मंत्री संतोष सिंह का दावा
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद सियासी पारा गर्माया हुआ है। अब नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि पवन सिंह के खिलाफ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह काराकाट में प्रचार करेंगी। वह एनडीए समर्थित प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने की अपील करते हुए नजर आ सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में खेला होना तय है।अब पूरी खबर पढ़िए
वैशाली में दारोगा का कान काटा, पुलिसकर्मियों की पिटाई; भागकर बचाई जान
बिहार में आए दिन पुलिस टीम पर हमले की खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन वैशाली जिले में जो हुआ उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाए्ंगे। गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में मंगलवार की रात लूटकांड के फरार वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दारोगा को जख्मी कर दिया गया। हमले में कटहारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार के कान को दांत से काट लिया। वहीं अज्ञात हमलावरों ने कई पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई भी की।अब पूरी खबर पढ़िए
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 राइफल के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान तीन अपराधियों को प्रतिबंधित एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से अत्याधुनिक हथियार के अलावा मैगजीन, तीन सेल फोन और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों की पहचान विकास कुमार, देवमणि उर्फ अनीश राय और सत्यम कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी कुख्यात गैंगस्टर प्रताप राणा उर्फ छोटू के सहयोगी हैं। प्रताप राणा पर 3 लाख रुपये का इनाम है।अब पूरी खबर पढ़िए
नीट में धांधली के तार पटना के एक हॉस्टल से जुड़े, एसआईटी की जांच जारी
नीट में हुई धांधली के तार पटना के एक हॉस्टल से जुड़ रहे हैं। पटना पुलिस की टीम ने खेमनीचक स्थित जिस हॉस्टल में छापेमारी की थी, वहां एक बाइक खड़ी दिखी। उस बाइक पर पीरबहोर थाना इलाके में स्थित उसी हॉस्टल का नाम लिखा था, जिसमें रहने वाले कुछ छात्रों का संबंध भी नीट में हुई धांधली से है। फरार चल रहे संजीव और रौकी का नाता उसी हॉस्टल से रहा है।
बिहार में अब आंधी-बारिश का सितम, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट, 4 दिनों तक राहत नहीं
सूबे में आंधी-बारिश से तापमान गिरा और लू के थपेड़ों से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 मई तक सूबे में आंधी-बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। कुछ जगहों पर वज्रपात का भी अलर्ट है। इसे देखते हुए विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।मौसमविदों के अनुसार झारखंड व गंगेय पश्चिम बंगाल के आसपास बने चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा से मौसम सामान्य बना हुआ है।अब पूरी खबर पढ़िए