Bihar Top News: मुंगेर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बेटी के प्रेमी का पिता ने कराया मर्डर, सिलेंडर धमाकों से दहला पटना
Bihar Top News Today 3 May 2024: छपरा में सुबह टहलने जाते वक्त आईटीआई संचालक की गोली मारकर हत्या की। वहीं मुंगेर में रिटायर शिक्षिका की घर में हत्या कर दी गई। वहीं आज पटना सिलेडर ब्लास्ट से दहल गया।
Bihar Top News Today 3 May 2024: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। और झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। जिसमें कई मवेशी जल गए। मुंगेर में रिटायर शिक्षिका की घर में गोली मारकर हत्या करदी गई। छपरा में आईटीआई संचालक का सुबह टहलने के दौरान मर्डर कर दिया गया। हाजीपुर में लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बाबा आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कुछ लोगों ने प्रतिमा ने दूध को नहलाया। तीसरे चरण की 5 सीटों पर सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू कैंडिडेट्स को लिए 12 रैलियां और 3 रोड शो किए हैं। भागलपुर में बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता ने प्रेमी की शूटर से हत्य करवा दी। बिहार में भीषण गर्मी से 5 मई से निजात मिलने के आसार है। कई जिलों में बारिश की संभाववना है। वहीं बिहार की कई नदियां बैशाख में ही सूख गई है। 3 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पटना में झुग्गी-झोपड़ी में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका; दमकल ने पाया काबू
राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी स्थित झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई। जिसमें कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। और धमाकों से पूरा इलाका गूंज गया। हालांकि इस आग में किसी के झुलसने की खबर नहीं है। कुछ मवेशी आग में जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़िया लगी हैं। और आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मुंगेर में रिटायर शिक्षिका की घर में घुसकर हत्या, पति की भी 40 साल पहले हुआ था मर्डर
मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत असरगंज स्थित घर में घुसकर 70 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षिका मंजू उपाध्याय की गुरुवार रात्रि अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट के दौरान की हत्या कर दी। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने शिक्षिका के पैर हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस कर घटना को अंजाम दिया। मृतिका के पति की हत्या भी 40 वर्ष पूर्व अपराधियों ने घर में डकैती करने के दौरान गोली मारकर कर दी थी
मॉर्निंग वॉक के दौरान आईटीआई संचालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छपरा में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लालू मोड़ के पास अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह टहलने जाते वक्त आईटीआई संचालक की गोली मारकर हत्या की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
पटन में महिला से चेन स्नेचिंग, फायरिंग करते हुए फरार हुए बदमाश
राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के भट्टाचार्य रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन झपटी ली। और फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आईएएस की गाड़ी से हादसा, टक्कर लगने से तीन लोग हुए जख्मी
पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेद नगर में आईएएस की गाड़ी से धक्का लगने से तीन राहगीर जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से मामले को सुलझाने में जुटी है।
'महंगाई का म, गरीब का ग, बेरोजगारी का ब नहीं बोल पा रहे...', पीएम मोदी पर तेजस्वी का तंज
लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है। एक और बीजेपी इंडी अलायंस पर हमला करने से नहीं चूक रहा, तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता भी पीएम मोदी से लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो महंगाई का म, बेरोजगारी का ब, गरीबी का ग नहीं बोल पाते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच गलत बयानी की प्रतियोगिता; JDU बोली- आरक्षण, संविधान और नौकरी पर बरगला रहे
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार अभियान मौसम की तल्खी के बीच चरम पर है। नेताओं के मंचों से आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लगाई जा रही है। इस बीच जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि दोनों देश के जाने माने नेता हैं लेकिन इनके बीच गलत बयान देने की प्रतियोगिता चल रही है। राहुल गांधी जहां संविधान पर गला फाड़ रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव नौकरी और आरक्षण पर ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका सच से कोई वास्ता नहीं है।अब पूरी खबर पढ़िए
चिराग पासवान ने आंबेडकर की मूर्ति का किया माल्यार्पण, लोगों ने 51 लीटर दूध से धुल डाली प्रतिमा
लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान के हाजीपुर से नामांकन दाखिल करने के बाद अनवरपुर चौक पर संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण किया था। जिसके बाद प्रतिमा की दूध से धुलाई की गई। गुरुवार शाम में 51 लीटर दूध से धोने का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कुछ युवा प्रतिमा धोने में जुटे थे। इन लोगों ने बताया कि चिराग ने प्रतिमा छू ली थी। इनका आरोप है कि चिराग दलित विरोधी हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
रूडी से अमीर उनकी पत्नी नीलम, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी से उनकी पत्नी नीलम प्रताप धनवान हैं। यह खुलासा नामांकन के समय दिए गए संपत्ति के विवरण में हुआ है। राजीव प्रताप रूडी की संपत्ति एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 रुपये की है तो उनकी पत्नी नीलम प्रताप की कुल संपत्ति एक करोड़ 25 लाख 85 हजार 654 रुपये की है। आभूषण के मामले में भी राजीव प्रताप से उनकी पत्नी शौकीन हैं। पत्नी के पास 735 ग्राम ज्वेलरी है जिसकी कीमत 49 लाख 88 हजार 332 रुपये है। अब पूरी खबर पढ़िए
JDU के 5 कैंडिडेट के लिए CM नीतीश का तूफानी चुनाव प्रचार; 12 रैलियां, 3 रोड शो किए, मधेपुर से पटना लौटे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भी मधेपुरा में कैंप किये हुए थे। 29 अप्रैल से दो मई की शाम तक उन्होंने मधेपुरा में ही रहकर तीसरे चरण के पांचों लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं और रोड-शो किया। चार दिनी इस चुनावी प्रचार में उन्होंने 12 सभाएं और तीन रोड-शो किया।अब पूरी खबर पढ़िए
होमगार्ड जवान से विवाद जज साहब को महंगा पड़ा, पटना हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, क्या है मामला?
आवासीय परिसर का गेट खुला रहने को लेकर हुये विवाद में खगड़िया के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश राज कुमार एवं उनकी पत्नी को पटना हाईकोर्ट से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। कोर्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि वरीय न्यायिक पदाधिकारी पर आरोप लगे हैं। मामला फरवरी 2022 का है। अफसरों के क्वार्टर का गेट खुला रह जाने पर एक होमगार्ड जवान वीरेंद्र कुमार सिंह पर कार्रवाई की गयी थी। बाद में उस जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।अब पूरी खबर पढ़िए
करंट लगाया, फिर गोली मारी; बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता ने प्रेमी की शूटरों से कराई हत्या, डेढ़ लाख दी सुपारी
भागलपुर में एक पिता बेटी के लव अफेयर से इस कदर नाराज हुआ कि उसने प्रेमी की हत्या डेढ़ लाख की सुपारी देकर शूटरों से करा दी। वहीं हत्या से पहले पीड़ित सूरज कुमार को करंट भी दिया गया था। कई यातनाएं देने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। नवगछिया के एनएच 31 से होकर लक्ष्मीपुर रोड के इजरा बहियार में 30 वर्षीय सूरज कुमार की हत्या का मामला सामने आया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बालू के धंधे में वर्चस्व की जंग; 50 राउंड फायरिंग से दहला आरा, गोली लगने से दो मजदूरों की मौत
आरा जिले के भोजपुर के कोईलवर थाने के कमालुचक दियारा स्थित बालू घाट बुधवार देर रात दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग से थर्रा उठा। वर्चस्व व बालू घाट पर कब्जे को लेकर करीब 50 राउंड गोलियां चलीं। इसमें घाट पर काम कर रहे सारण के डोरीगंज थाने के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास महतो और तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गई। वहीं, चकिया गांव के ही स्व. रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णमासी महतो जख्मी हो गया।अब पूरी खबर पढ़िए
बैशाख में ही सूख गईं बिहार की 60 नदियां; रेत में हुईं तब्दील, नदियों पर भी हो गया अतिक्रमण
इस बार बैशाख में ही बिहार की नदियां सूखने लगी हैं। इनमें पानी की जगह दूर-दूर तक रेत नजर आ रहे हैं। घास झाड़ी उग आये हैं। यह पहली बार है जब अप्रैल में ही नदियों में पानी नहीं है। आलम यह है कि अबतक पांच दर्जन से अधिक नदियां सूख चुकी हैं। पिछले पांच-छह वर्षों से राज्य में गर्मियों के दस्तक देने के साथ ही नदियों के सूखने का सिलसिला आरंभ हो जाता है। इस साल यह समस्या और विकराल बनकर सामने खड़ी है। ये नदियां बिहार की जीवन रेखा हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में भीषण गर्मी से इस तारीख को निजात, कई जिलों में बरसेंगे बादल
बिहार में पांच मई से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। आसमान में बादल छाएंगे और राज्य के एक-दो जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवा हवा आने के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में 6, 7 एवं 8 मई को बारिश की संभावना है। गुरुवार को पटना सहित 28 शहरों का अधिकतम और 19 का न्यूनतम तापमान गिरा।अब पूरी खबर पढ़िए