Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 17 May 2024 Lok sabha election Nitish Kumar Tejashwi yadav Rally lalu bjp jdu rjd crime news weather

Bihar Top News: पुलिस कस्टडी में जीजा-साली की मौत, पटना में छात्र की हत्या पर बवाल, सुपौल में मलबे में दबने से 2 मरे

Bihar Top News Today 17 May 2024: पटना में चार साल के छात्र की हत्या के विरोध में गुस्सई भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी। अररिया में पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत पर जमकर बवाल हुआ।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 May 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 17 May 2024: पटना में चार साल के छात्र की हत्या के विरोध में गुस्सई भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी। और सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहगीरों से भी मारपीट की। मीसा भारती के रोड शो मामले में आरजेडी नेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। रोहिणी आचार्य की सारण लोकसभा सीट से दावेदारी पर खतरा मंडरा रह है। हाईकोर्ट में नामांकन रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है। शिक्षा विभाग की बैठक में कुलपतियों के शामिल नहीं होने पर तीन विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है। छठे चरण के चुनाव में 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बिहार में अगले दो दिन बाद गर्मी से निजात मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। आज यानी 17 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए। 

 

सुपौल में नदी से मिट्टी निकालने के दौरान हादसा,  मलवा गिरने से दो की मौत

सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली गांव के पास तिलयुगा नदी में मिट्टी काटते वक्त मलवा गिरने से एक किशोरी समेत एक महिला दब गई। हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । किशोरी की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जरौली गांव की कुछ महिलाएं घर की पुताई के लिए तिलयूगा नदी किनारे से चिकनी मिट्टी लाने गयी थी। इस दौरान मिट्टी की गहराई अधिक रहने के कारण ऊपर में पड़े मलवा अचानक गिर गया। जिसमें कई महिलाएं दब गई। हालांकि कुछ महिलाएं ज्यादा अंदर नहीं जाने से सुरक्षित बाहर हो गई। वहीं एक किशोरी व एक महिला मालवे के नीचे दब गई। 

PM मोदी बिहार में जितना चुनाव प्रचार करेंगे, उतना इंडिया गठबंधन को फायदा; मीसा भारती ने ऐसा क्यों कहा?

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को है। उससे पहले अब तक बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर चुके हैं। और पटना में रोड शो भी किया था, 21 मई को एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। जिस पर लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने ने कहा कि जितना पीएम मोदी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। उतना ही इंडिया अलायंस को फायदा होगाअब पढ़िए पूरी खबर

नहीं मालूम, पापा की सीट है; हाजीपुर में चिराग पासवान पर 6 सवालों से शिवचंद्र राम का हमला

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान है। जिसमें एक बहुचर्चित हाजीपुर की भी सीट है। जिस पर एनडीए के प्रत्याशी और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान हैं, तो वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम हैं। चिराग के समर्थन मे पीएम मोदी ने भी चुनावी सभा की थी। अब आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने चिराग पासवान पर तंज करते हुए उनसे 6 सवाल पूछे हैं। और कहा कि चिराग को हाजीपुर के बारे में कुछ नहीं मालूम, बस ये पता है कि पापा की सीट है। अब पढ़िए पूरी खबर

पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा था, आगजनी, सड़क जाम

बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाने में बीती रात पुलिस कस्टडी में नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी जीजा मौत के बाद उग्र भीड़ ने बवाल काट दिया। पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। थाने के पास आगजनी और पुलिस पर पथराव किया गया। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।  पुलिस जहां इस घटना को आत्महत्या करार दे रही है। तो वहीं पुलिस हिरासत में मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।अब पूरी खबर पढ़िए

पटना में 4 साल के बच्चे की हत्या पर बवाल; गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, नाले में मिला था छात्र का शव

राजधानी पटना में चार साल के बच्चे की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने Tiny Tot स्कूल में आग लगा दी है। जानकारी के मुताबिक पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय का बेटा आयुष कुमार कल स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था। कल लेकिन जब शाम को बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव रात करीब 3 बजे स्कूल के पास नाले से बरामद हुआ। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।अब पूरी खबर पढ़िए

आग से निपटने में पटना के 185 स्कूल भी फेल; बचाव के इतंजाम नहीं, फायर विभाग का नोटिस

राजधनी पटना में दो मई से सात मई तक राजधानी और पटना जिले के पांच सौ सरकारी और निजी स्कूलों की जांच की गई। इनमें 182 स्कूलों में आग से बचाव के उपाय नाकाफी पाए गए। मालूम हो कि पटना जंक्शन के सामने 25 अप्रैल को दो होटलों में अगलगी के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर अग्निशमन विभाग ने होटलों के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की भी फायर सेफ्टी ऑडिट कराई है। इन स्कूलों में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आग लगने की स्थिति में छात्रों को बचाने के लिए समुचित इंतजाम नहीं मिले।अब पूरी खबर पढ़िए

BPSC शिक्षक और सिपाही भर्ती पेपर लीक में कूरियर कंपनी की भूमिका संदिग्ध

बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक (टायर-3) बहाली परीक्षा का प्रश्न-पत्र कूरियर या लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मियों की मिलीभगत से लीक हुआ है। अब इस मामले की जांच में इसके तार सिपाही बहाली की परीक्षा में हुए पेपर लीक से भी काफी नजदीक से जुड़ते नजर आ रहे हैं। ईओयू से मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही बहाली की परीक्षा के प्रश्न-पत्र को ढोने का ठेका डीपी वर्ल्ड नामक कूरियर कंपनी के पास था। लेकिन इस कंपनी ने अवैध तरीके से इस काम में जेनिथ लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को भी शामिल कर लिया था। अनाधिकृत रूप से यह कंपनी भी प्रश्न-पत्रों को ढोने का काम कर रही थी।अब पूरी खबर पढ़िए

मीसा के रोड शो मामले में RJD नेता पर केस; लौंडा नाच और हाथी-घोड़ों की निकली थी परेड

पाटलिपुत्र से लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती के 8 मई को हुए रोड शो और सभा को लेकर कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश पर मनेर थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।मनेर के छितनावां से नगर परिषद तक रोड शो का आयोजन किया गया था। उसके बाद मनेर के एक मैरिज हॉल में सभा की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने रोड शो एवं सभा का अनुमति लेने वाले राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रोड शो एवं सभा में हाथी घोड़े, लौंडा नाच के साथ-साथ डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी अनुमति नहीं थी।अब पूरी खबर पढ़िए

आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा, नामांकन रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका

सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्या का नामांकन पत्र रद्द करने के लिए पटना हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई है। सारण जिला के तारा अमनोर निवासी नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने अर्जी दायर कर सारण के निर्वाचन अधिकारी के 4 मई के आदेश को निरस्त करने की मांग की। इसमें उनकी आपत्ति को निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

कुलपतियों के बैठक में नहीं आने पर शिक्षा विभाग का एक्शन, तीन यूनिवर्सिटी के बैंक खातों पर लगाई रोक

राज्य के तीन विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर शिक्षा विभाग ने फिर रोक लगा दी है। इनमें मुंगेर, पूर्णिया और मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय शामिल हैं। विभाग में बुलायी गयी बैठक में कुलपतियों के नहीं आने पर यह कार्रवाई की गयी है। साथ ही तीनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि क्यों न आपको पद से हटाने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जायेअब पूरी खबर पढ़िए

आधे घंटे पर केके पाठक ने सरकार को फंसाया, 5 MLC ने कहा- 6 बजे से स्कूल को वापस 6.30 करवा दो 

केके पाठक ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सरकारी विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। नए आदेश के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित होंगी। इस आदेश से शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी परेशान हैं। इस बीच शिक्षा विभाग की ओर से जारी समय सारिणी में संशोधन को लेकर बिहार विधान परिषद के पांच सदस्यों (एमएलसी) ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। शिक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र में लिखकर वर्तमान समय सारिणी को बदलकर सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक करने की मांग की गई है। अब पूरी खबर पढ़िए

छठे चरण के चुनाव में इतने उम्मीदवार करोड़पति; सबसे धनवान RJD के दीपक यादव, जानिए कितनी संपत्ति?

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.97 करोड़ रुपये हैं। इस चरण में 85 में 35 (41 प्रतिशत)उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा की है। इनमें 34 निर्दलीय में 9 (27 प्रतिशत) करोड़पति हैं। जबकि जदयू के 4, राजद के 4, भाजपा के 3, कांग्रेस के 2, विकासशील इंसान पार्टी के 2 और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के 1 (इस चरण के इकलौते) उम्मीदवार करोड़पति हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

सहरसा में बड़ी वारदात, स्कूल में पहुंचे आधा दर्जन बदमाश; कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक को चाकू घोंपा

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र की सुहथ पंचायत स्थित सुहथ भरना में गुरुवार को 11 बजे दिन में रामप्रसाद राय रेणु देवी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक को कक्षा में पढ़ाते समय आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू से कई जगह प्रहार कर घायल कर दिया। घायल शिक्षक को बाद में परिजन एवं थानाध्यक्ष के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार लाया गया जहां से उनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल शिक्षक का शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में गर्मी का प्रकोप, दो दिन बाद बारिश के आसार, 44 डिग्री के साथ बक्सर सबसे गर्म

बिहार में दो दिनों यानी शनिवार तक लोगों को गर्मी सताएगी। 19 मई से सूबे में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिलेगी। गुरुवार को प्रदेश के 6 जिले लू की चपेट में रहे। इस सीजन में प्रदेश में कई जिले दूसरी बार लू की चपेट में रहे। शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, बांका और नवादा में लू चली। वहीं पटना सहित 20 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। सबसे गर्म जिला 43.8 डिग्री के साथ बक्सर रहा।अब पूरी खबर पढ़िए

अगला लेखऐप पर पढ़ें