Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar electricity crisis 3 units of NTPC closedoutcry in Bihar due to power shortage 8 to 10 hours power failure in villages

NTPC की 3 इकाइयां बंद, बिहार में बिजली की किल्लत, गांवों में 8 से 10 घंटे बिजली गुल

एनटीपीसी की तीन इकाइयों के बंद होने से शनिवार को बिहार में बिजली की किल्लत हो गई। मांग से करीब 800 मेगावाट बिजली कम मिलने के कारण राज्य के दर्जनों ग्रिड को लोडशेडिंग में रखना पड़ा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 July 2022 11:11 AM
share Share
Follow Us on

एनटीपीसी की तीन इकाइयों के बंद होने से शनिवार को बिहार में बिजली की किल्लत हो गई। मांग से करीब 800 मेगावाट बिजली कम मिलने के कारण राज्य के दर्जनों ग्रिड को लोडशेडिंग में रखना पड़ा। कंपनी ने रोटेशन के आधार पर बिजली देने की पूरी कोशिश की, लेकिन शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में आठ से दस घंटे तक बिजली गुल रही। 

कंपनी अधिकारियों के अनुसार एनटीपीसी की नवीनगर यूनिट से एक-दो दिन उत्पादन होने के बाद फिर बंद हो गया। इस कारण बिहार को 525 मेगावाट बिजली कम हो गई। बरौनी की यूनिट संख्या छह से उत्पादन बंद होने के कारण 97 मेगावाट कम हो गई। जबकि ओड़िशा की दरीपल्ली यूनिट बंद होने के कारण 90 मेगावाट बिजली कम मिली। अन्य यूनिटों से भी पूरा उत्पादन नहीं हुआ। इस कारण बिहार को केंद्रीय सेक्टर से तय कोटा से 800 मेगावाट तक कम बिजली मिली। 

खुले बाजार से बिजली खरीद कर कंपनी ने देर रात आठ बजे 5711 मेगावाट की आपूर्ति की, लेकिन यह नाकाफी रहा। बारिश नहीं होने के कारण राज्य में अभी गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कारण बिजली खपत में कोई कमी नहीं आ रही है। भीषण गर्मी का परिणाम है कि 15 जुलाई को कंपनी ने 6138 मेगावाट बिजली आपूर्ति की। इसके बावजूद 1106 मेगावाट की किल्लत रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें