Hindi Newsबिहार न्यूज़Anand Mohan says Not making Lovely Anand minister was mistake Rajputs not slaves of anyone

लवली आनंद को मंत्री नहीं बनाना चूक, आनंद मोहन बोले- राजपूत किसी के गुलाम नहीं

आनंद मोहन ने जेडीयू और बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि उनकी पत्नी लवली आनंद को केंद्रीय मंत्री नहीं बनाना भारी चूक है। राजपूत किसी भी पार्टी के गुलाम नहीं हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 6 July 2024 03:07 PM
share Share

बिहार के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता आनंद मोहन ने अपनी पत्नी एवं शिवहर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जेडीयू और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी देते हुए कहा कि राजपूत किसी के गुलाम नहीं हैं। अगर लवली आनंद को केंद्रीय मंत्री बनाया गया होता तो आज पूरे बिहार का ठाकुर समाज जेडीयू के साथ खड़ा होता। उन्होंने एनडीए में शामिल दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव सामने है, राजपूत समाज का नोटिस लें नहीं तो आगे की डगर कठिन होगी। 

आनंद मोहन ने एक वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार में राजपूत समाज को तवज्जो न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अन्य जातियों के नेताओं को आगे बढ़ाने पर भी तंज कसा। आनंद मोहन ने कहा कि वह किसी भी समाज के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वो समाज उस लायक हैं तो उन्हें पद मिले। किसी को राज्यसभा सांसद तो किसी को एमएलसी बनाया गया। यह आज का नहीं, पहले भी हो चुका है। मगर सवाल है कि क्या राजपूत समाज किसी के लायक नहीं है? 

आनंद मोहन ने आगे कहा कि राजपूत पुरुषार्थवान जिंदा कौम है। उसको पार्टियों को नोटिस लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो, 25 (2025 का विधानसभा चुनाव) सामने है। ठाकुरों के बीजेपी का कोर वोटर होने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो यह मान बैठे हैं कि हम किसी पार्टी के गुलाम हैं, तो ऐसा नहीं है। 2025 की डगर कठिन है, इसलिए राजपूत समाज को समय रहते सम्मान देना चाहिए। राजनीतिक, प्रशासनिक ओहदों में, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद में इस समाज को सम्मान मिलना चाहिए। हम जिसके लायक हैं, कम से कम उतना तो हमें पूछा जाना चाहिए।

बता दें कि आनंद मोहन की गिनती बाहुबली से नेता बने चंद लोगों में होती है। वे राजपूत समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। आईएएस अधिकारी रहे जी कृष्णैय्या के हत्याकांड में उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी। पिछले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव किया था, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद आनंद मोहन अपने राजनीतिक प्रभाव को फिर से मजबूत करने में लगे हैं।

इस साल जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में वापसी की तो आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद भी पाला बदलकर आरजेडी से जेडीयू में आ गए। वहीं, जेडीयू ने लोकसभा चुनाव 2024 में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को टिकट दिया और वे जीतकर संसद पहुंचीं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें