अग्निवीर बहालीः अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें, ये सब दस्तावेज लाना है जरूरी; कब शुरू होगी भर्ती रैली?
जिला प्रशासन की ओर से इसकी सूची जारी की गई है। डीपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि नन मैट्रिक अभ्यर्थी में आठवीं पास को शैक्षणिक प्रमाणपत्र में मार्क्स शीट, एसएलसी व जन्म प्रमाणपत्र लाना होगा।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित चक्कर मैदान में 16 से 28 जून तक अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है।में अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र व दस्तावेज लाना होगा। भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे। ओरिजनल के साथ फोटोकॉपी भी लाना है।
जिला प्रशासन की ओर से इसकी सूची जारी की गई है। डीपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि नन मैट्रिक अभ्यर्थी में आठवीं पास को शैक्षणिक प्रमाणपत्र में मार्क्स शीट, एसएलसी व जन्म प्रमाणपत्र लाना होगा। एसएलसी पर जिला शिक्षा अधिकारी या प्रखंड शिक्षा अधिकारी का काउंटर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। 10वीं पास अभ्यर्थी को मार्क्सशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और जिला या प्रखंड शिक्षा अधिकारी के काउंटर हस्ताक्षर युक्त एसएलसी दो प्रति में लाना होगा।
इंटर पास अभ्यर्थी को मार्क्स शीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और दो प्रति में सीएलसी जिस पर जिला या प्रखंड शिक्षा अधिकारी का काउंटर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। एसएसपी, एसपी या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाणपत्र एक प्रति, डीएम, एसडीओ या सरपंच से जारी स्थाई निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता की कॉपी लेकर आना है।
अधिसूचना में दिए गए फार्मेंट के आधार पर शपथ प्रमाणपत्र, ड्रग्स सर्टिफिकेट, इनडेमनिटी सर्टिफिकेट, बॉडी टैटू सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज में रंगीन 20 पीस फोटो, एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट, ओ लेवल सर्टिफिकेट, ब्लू कलम और फेवीस्टिक लेकर आना होगा।