stone pelting on rajdhani express train in bhagalpur बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के कांच टूटे; दहशत में यात्री, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on rajdhani express train in bhagalpur

बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के कांच टूटे; दहशत में यात्री

  • आरंभिक जांच में सामने आया है कि कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद सेमापुर और काढ़ागोला स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की जांच हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, नवगछिया, भागलपुरWed, 26 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के कांच टूटे; दहशत में यात्री

बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर भागलपुज जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे दो बोगी की कांच टूट गई है। घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। अचानक ट्रेन पर पथराव होने से यात्री भी दहशत में आ गए।

घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया आरपीएफ ने जांच शुरू की। नवगछिया आरपीएफ के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव, सुधाकर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शाम 5.26 बजे ट्रेन के नवगछिया पहुंचने पर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें:आंख फोड़ दी, गुप्तांग पर भी जख्म; बिहार में नग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप
ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुसकर महिला से रेप, पीड़िता ने तेजाब फेंक आरोपी का चेहरा जलाया

आरंभिक जांच में सामने आया है कि कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद सेमापुर और काढ़ागोला स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की जांच हुई है।

पत्थरबाजी में दो बोगी बी-5 एवं बी-12 के शीशा को नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा। अभी हमलोग इसकी जांच भी कर रहे हैं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कड़ी करवाई होगी।

ये भी पढ़ें:भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 महीने में होगा तैयार, इन्हें मिलेगा फायदा