जहरीली शराब कांडः 2 भाइयों की चिता जलते ही आंखें हुईं नम, 12 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि
सारण के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव में शराब पीने से दो भाइयों की मौत हो गई। एक साथ दोनों की चिता जलते देख लोगों की आंखें नम हो जा रहीं थीं। जहरीली शराब ने गांव के स्वर्गीय जीतन प्रसाद के दो पुत्रों - राजेश पटेल और मिथिलेश पटेल के परिवार की दुनियां उजाड़ दी।
बिहार के सारण में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। जिले में अबतक 15 लोगों की जान जा चुकी है जबकि सीवान और गोपालगंज मिलाकर यह आंकड़ा चालीस पार कर चुका है। सारण के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव में शराब पीने से दो भाइयों की मौत हो गई। एक साथ दोनों की चिता जलते देख लोगों की आंखें नम हो जा रहीं थीं। जहरीली शराब ने गांव के स्वर्गीय जीतन प्रसाद के दो पुत्रों - राजेश पटेल और मिथिलेश पटेल के परिवार की दुनियां उजाड़ दी। गुरुवार की सुबह बड़े भाई राजेश पटेल की मौत हो गई तो दोपहर बाद छोटे भाई मिथिलेश यादव की मौत हो गई। एक ही दिन दो भाइयों की मौत से कोहराम मच गया।
दोनों की मौत के बाद घर में उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई सयाना नहीं बचा। राजेश पटेल का 12 वर्षीय मासूम पुत्र प्रिंस कुमार ने अपने पिता औ चाचा को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। शुक्रवार को दोनों भाइयों का एक साथ दाह संस्कार के बाद क्रिया कर्म किया गया। दोनों के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई खैरवां बाजार में पकौड़ी बेंचकर परिवार का भरण - पोषण करते थे। बड़े भाई राजेश पटेल की विधवा पत्नी पुतुल देवी पर तीन बेटों व दो बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है। उसकी बड़ी बेटी खुशबू कुमारी महज 15 वर्ष की है। जबकि दूसरी बेटी खुशी 11 वर्ष की, बड़ा पुत्र प्रिंस कुमार 12 साल का, दूसरा पुत्र शुभम कुमार 8 साल और छोटा पुत्र विकास कुमार महज 6 साल का है।
रिया के कंधों पर चार बच्चों की आई जिम्मेदारी
मिथिलेश पटेल की विधवा पत्नी रिया देवी के कंधों पर एक पुत्र और तीन छोटे बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी आ पड़ी है। वहीं वह गर्भवती भी है। उसका मासूम पुत्र प्रियांशु कुमार मात्र दो वर्ष का है। जबकि उसकी बड़ी बेटी अंशु कुमारी 9 साल की, दूसरी शालू कुमारी 8 साल की और तीसरी बेटी शिवानी कुमारी मात्र 4 साल की है।
एसआईटी की दो टीमों ने 75 स्थानों पर की छापेमारी
जिले के मशरक व मढ़ौरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में एसआईटी की दो टीमों ने शुक्रवार को 75 स्थानों पर छापेमारी की। गुरुवार को भी सभी टीमों ने 250 जगहों पर छापेमारी की थी। शुक्रवार को हुई छापेमारी में शराब के कुल 62 धंधेबाज पकड़े गये। गंडामन के कई घरों में हेडक्वार्टर एडिशनल एसपी ने छापेमारी करवाई। एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले में दो एसआईटी टीम का गठन किया है। एसपी ने घटनास्थल व मशरक थाना क्षेत्र के कई इलाकों में भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।