Hindi Newsबिहार न्यूज़mourning in every house stoves chulha not lit death toll due to poisonous liquor in Saran reached 15

घर घर मातम, नहीं जले चूल्हे, सारण में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा हुआ 15

सारण के मशरक व पानापुर में जहरीली शराब पीकर मरने वाले सभी लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दाह संस्कार होने के बाद भी परिजन हादसे से ऊबर नहीं पा रहे। घटना के दूसरे दिन भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले। पड़ोस के लोगों ने बच्चों को किसी तरह समझाकर खिलाने का प्रयास किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, छपराSat, 19 Oct 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण के मशरक और पानापुर में जहरीली शराब पीकर मरने वाले सभी लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दाह संस्कार होने के बाद भी परिजन हादसे से ऊबर नहीं पा रहे। घटना के दूसरे दिन भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले। पड़ोस के लोगों ने बच्चों को किसी तरह समझाकर खिलाने का प्रयास किया। गांव में चारों ओर मातम पसरा है और पीड़ित परिवारों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं।

पानापुर के रसौली बिंद टोली के मृत अनिल रावत 35 वर्ष को भतीजा रोहन कुमार, 14 वर्ष ने मुखाग्नि दी। मृतक अनिल की चार नाबालिग पुत्रियां होने के कारण पड़ोसियों ने मृतक के बड़े भाई राजबलम राउत के पुत्र से मुखाग्नि दिलवायी। मृतक की गूंगी पत्नी सबया देवी व चारों नाबालिग पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना से बेसुध सबया सिर्फ इशारों से ही पति के मौत के कारणों को बयां कर रही है। उसके इशारों को समझें तो स्पष्ट हो जाता है कि जहरीली शराब के कहर ने उसका सुहाग उजाड़ दिया। चार नाबालिग पुत्रियां 16 वर्षीय अंचल , 12 वर्षीय बिंदी ,10 वर्षीय खुश्बू एवं 7 वर्षीय अदिति की आंखों से बरसते आंसुओं का सैलाब ही सबकुछ बयां कर रहा है। अंचल ने रोते हुए कहा अब हमनी के परवरिश के करी।

गांव में सबकी जुबां पर बस एक ही सवाल था कि अब इन नाबालिग चार बच्चियों व गूंगी सबया की परवरिश कौन करेगा। जहरीली शराब ने इन बच्चियों के सर से पिता का साया असमय ही उठा लिया। अभी तक परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है। इसी गांव के दूसरे मृतक शरमा राउत 38 वर्ष को छपरा इलाज कराने गए परिजन पुलिसिया कार्रवाई की डर से छपरा में ही दाह संस्कार कर दिया। इधर मशरक के इब्राहिमपुर , पिलखी , गंडामन, बलि बिशनपुरा , सुंदर , गनौली खजुरी में मृतक का भी अंतिम संस्कार परिजनों ने किया।

शराब पीकर हुए बीमार

1. राजेंद्र साह, पिता अबिचर साह,ब्राहिमपुर गोपी टोला, मशरक

2. धर्मेंद्र साह, पिता मंगल साह, ब्राहिम पुर,मशरक

3. मंटू कुमार पिता रामदेव साह, विशुनपुरा मशरक

4. शम्भू नारायण सिंह, पिता रामसकल सिंह, ब्राहिमपुर मशरक

5. मंजय कुमार, पिता प्रभु प्रसाद यादव, विशुनपुरा मशरक

6. संतोष मांझी, पिता जगरनाथ मांझी , सुंदर गाँव, मशरक

7. मंटू कुमार, पिता रामदेव साह, विशुनपुरा, मशरक

8. मंजय कुमार, पिता प्रभु प्रसाद यादव, विशुनपुरा मशरक

9. अनिल मांझी, पिता नवरत्न मांझी, बल्ली विशुनपुरा, मशरक

10.संतोष मांझी, पिता जगरनाथ मांझी, सुंदर गाँव, मशरक

11.उपेंद्र मांझी, पिता भुट्टन मांझी, बल्ली विशुनपुरा, मशरक

12. अजित कुमार यादव, पिता राकेश कुमार यादव, विशुनपुरा, मशरक

13. सरोज कुमार, पिता खेदर राय, विशुनपुरा, मशरक

14. हीरालाल राय, रामदेव राय, कर्ण कुदरिया, मशरक

15. ठाकुर द्वारिकनन्द, पिता परशुराम ठाकुर, ब्राहिमपुर, मशरक

16. हजरत अली, अब्दुल मियां, सुंदर गांव, मशरक

17. उमेश मांझी, पिता जगदीश मांझी, सुंदर गांव, मशरक

18. सनोज कुमार, पिता मिश्रीलाल साह, ब्राहिमपुर, मशरक

19. प्रदीप कुमार यादव, पिता सुदामा राय, विशुनपुरा, मशरक

20. अरविंद कुमार महतो

21. अलगू महतो 22. जितेंद्र मांझी

23. अजय मुशहर, भगवानपुर

24. हरेंद्र महतो, खजुली

25. बदरी महतो, खजुली

26 . पवन महतो, गनौली

27. प्रभु महतो, गनौली

28 . मुकेश राय, गनौली

सारण में इन लोगों की हुई मौत

● इस्लामुद्दीन अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक

● शमशाद अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक

● कमलेश राम, गंडामन मशरक

● गुल मोहम्मद, सुंदर गांव, मशरक

● प्रदीप साह,पिता बद्री साह, पिलखी मशरक

● शम्भू नारायण सिंह, पिता स्व रामसकल सिंह, ब्राहिमपुर

● ईद मोहम्मद, बड़हरिया सीवान के नारायणपुर कोठी निवासी, वर्तमान में मढ़ौरा

● अनिल राउत, पिता अनारस राउत, रसौली बिनटोली, पानापुर

● शरमा राउत, पिता लखराज राउत, रसौली बिनटोली, पानापुर

● शिवजी ठाकुर, पिता स्व विश्वनाथ ठाकुर, गंडामन, मशरक।

● अनिल मांझी, पिता नवरत्न मांझी, बल्ली विशुनपुरा

● धर्मेन्द्र राम,पिता अशोक राम, ब्राहिमपुर, मशरक

● मुमताज अंसारी, पिता आलम अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक

● शत्रुघ्न साह, पकहां, मढौरा

● हीरा महतो , गनौली, मशरक

पूर्व में भी मिथाइल अल्कोहल के इस्तेमाल से मरे थे लोग

मशरक- मढ़ौरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में पुलिस आंकड़े के मुताबिक जिन सात लोगों की मौत हुई है उन सभी का विसरा प्रिजर्व किया गया है। इसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर व पटना अस्पताल प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से भेजेगा। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या है। आपको बता दें कि इसके पहले भी वर्ष 2022में जिले में शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई थी उनका पोस्टमार्टम कराया गया था। उन सभी का पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल प्रशासन ने विसरा जांच के लिए मुजफ्फरपुर व पटना भेजा था। हालांकि उस वक्त भी जांच में अधिक मिथाइल अल्कोहल पीने के कारण मौत होने की रिपोर्ट आयी थी।

नामजद 8 आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

मशरक थाने में पुलिस प्रशासन की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में जिन आठ लोगों को नामजद किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। शुक्रवार को भी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने कई जगहों पर छापेमारी की। गुरुवार को एसआईटी ने शराब कांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। एसआईटी टीम जिले के बाहर भी छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें