Hindi Newsबिहार न्यूज़spicejet plane emergency landing at patna airport

विमान की विंडस्क्रीन में दरार, दिल्ली से शिलॉंग जा रही फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सेफ

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विंडस्क्रीन में दरार की वजह से इसे पटना में उतरना पड़ा है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 9 Dec 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से शिलॉग जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विंडस्क्रीन में दरार की वजह से इसे पटना में उतरना पड़ा है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई है।

स्पाइसजेट के विमान ने दिल्ली से सुबह 7 बजकर 03 मिनट पर उड़ान भरी थी। इस विमान को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर शिलॉन्ग में लैंड करना ता। हालांकि, पायलट को विमान के कॉकपिट में विंडस्क्रीन में दरार नजर आया। उस वक्त विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था। उसी दौरान विमान के पायलटों ने टपटना के ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर उनसे प्राथमिकता के तौर पर लैंडिंग की इजाजत मांगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद पायलटों को लैंडिंग की इजाजत दे दी गई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान शिलॉन्ग नहीं जा सका क्योंकि पायलट ने विंडस्क्रीन में आई दरार को जल्द ही पकड़ लिया। चूकि जिस वक्त विमान हवा में था उस वक्त पटना एयरपोर्ट सबसे नजदीक था लिहाजा पायलटों ने एहतियात के तौर पर विमान को यही लैंड कराने का फैसला किया। एयरक्राफ्ट की पटना में सामान्य लैंडिंग हुई है।

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस एयरक्राफ्ट को उड़ने में अब कुछ दिनों का समय लगेगा। इस विमान को उड़ाने के लिए Directorate General of Civil Aviation (DGCA) की तरफ से क्लियरेंस की जरुरत होगी। विंडशील्ड को बदला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें