समस्तीपुर में रफ्तार का कहर, महिला समेत 2 शिक्षकों की मौत, 5 जख्मी; कैसे हुआ हादसा
घटना दलसिंहसराय के मधेपुर में हुई जिनमें में महिला शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर तथा पुरुष शिक्षक की मौत अनुमंडल अस्पताल में हो गई। ऑटो पर सवार अन्य पांच लोग जख्मी हैं। मृतक व जख्मी सभी लोग शिक्षक बताये गये हैं।

बिहार के समस्तीपुर में सोवमार की अहल सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेकाबू ट्रक ने शिक्षकों को स्कूल लेकर जा रहे ऑटो को कुचल दिया जिसमें दो की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। घटना दलसिंहसराय के मधेपुर में हुई जिनमें में महिला शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर तथा पुरुष शिक्षक की मौत अनुमंडल अस्पताल में हो गई। ऑटो पर सवार अन्य पांच लोग जख्मी हैं। मृतक व जख्मी सभी लोग शिक्षक बताये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधैपुर में सोमवार की सुबह ट्रक व टैम्पो की टक्कर में एक शिक्षका समेत दो की मौत हो गई। सड़क हादसा सुबह 5.30 बजे घटित हुआ। सभी शिक्षक व शिक्षिका अपने घर से स्कूल जा रहे थे। दलसिंहसराय में सड़क हादसे में मृत शिक्षकों की पहचान मोहिउद्दीनगर थाने के कल्याणपुर बस्ती निवासी रंजीत कुमार ठाकुर की पत्नी कामिनी कुमारी तथा मोहनपुर थाने के बिंदगामा निवासी राम प्रसाद राय के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (58) के रूप में हुई है।
मृतका कामिनी उजियारपुर प्रखंड की मवि यादव टोल, महिसारी में शिक्षिका थी। वहीं मृतक अमरेंद्र उजियारपुर के ही उमवि रामनगर चांदचौर में शिक्षक थे। दलसिंहसराय विद्यापतिनगर पथ स्थित मधैपुर में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक व ऑटो की टक्कर में चालक सहित ऑटो सवार 7 लोग जख्मी हुये थे। जिसमें शिक्षिका कामिनी की घटनास्थल पर ही तथा शिक्षक अमरेंद्र की अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन जख्मी अनुमंडल अस्पताल से रेफर हुये हैं।
दो महिला शिक्षकों का इलाज दलसिंहसराय के ही निजी अस्पताल में जारी है। निजी अस्पताल में इलाजरत महिला शिक्षिका क्रमशः उजियारपुर के माधोडीह एवं दूसरी दलसिंहसराय के अजनौल स्कूल में पदस्थापित है। बताया गया है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चटकाई है।
दोनो शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि दलसिंहसराय की ओर आ रही एक अन्य ऑटो को ओवरटेक करने के क्रम में दूसरी ऑटो एवं ट्रक में टक्कर हो गई।