मर्यादा में रहिए; जब स्पीकर नंदकिशोर यादव ने RJD के भाई वीरेंद्र को डांट दिया
- विपक्षी दलों सदन के बाहर और भीतर दोनों जगह शोर शराबा किया। इस पर विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षी दल राजद के विधायक भाई वीरेंद्र को डांट दिया। कहा कि आपका तरीका सही नहीं है, मर्यादा में रहिए।

शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शरुआत हुई। जैसी कि आशंका थी, विपक्षी दलों सदन के बाहर और भीतर दोनों जगह शोर शराबा किया। इस पर विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षी दल राजद के विधायक भाई वीरेंद्र को डांट दिया। कहा कि आपका तरीका सही नहीं है, मर्यादा में रहिए। सदन के संचालन में सहयोग करना आपका भी दायिक्तव है।
दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्षी सदस्य शोर गुल मचाते रहे। राज्यपाल ने कई बार टोका और कहा कि आप लोगों का प्रोटेस्ट हो गया है अब शांति से बैठ जाएं। कई सदस्य अपने अपने आसन पर बैठ गए लेकिन बीच बीच में सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। जब सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ तो स्पीकर के आसन पर बैठते ही राजद विधायक भाई वीरेंद्र खड़े हो गए। नंद किशोर यादव ने उन्हें बैठने को कहा लेकिन वे लगातार बोलते रहे।
भाई वीरेंद्र ने आरजेडी के कुछ विधायकों के सत्ता पक्ष में जाकर बीजेपी के साथ जाकर बैठने पर आपत्ति जताई। पिछले दिनों जब बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की सरकार बनी तो सदन में बहुमत साबित होने से पहले राजद के तीन विधायक सत्ता पक्ष में चले गए। जैसे ही स्पीकर सदन में पहुंचे तो भाई वीरेंद्र यह मुद्दा उठाने लगे। इस पर स्पीकर ने उन्हें डांट दिया। यह कोई तरीका नहीं है कि जब मन में आए तो बोलते रहिए। बहुत हो गया अब बैठ जाइए। उन्होंने कहा कि नियम कानून मैं आपसे ज्यादा जानता हुं। मर्यादा में रहिए। नंदकिशोर यादव ने कहा कि आसन पर किसी प्रकार का आक्षेप मत लगाइए। उसके बाद भी विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे।
इससे पहले विधानसभा परिसर में भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। माले के कई विधायक हाथों में जंजीर लगाकर विधानसभा पहुंचे। कहा कि अमेरिका भारतीयों के साथ बदसलूकी कर रहा है और केंद्र सरकार चुप बैठी है। उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हथकड़ी लगाकर आए हैं।