Hindi Newsबिहार न्यूज़Budget session of Bihar Legislature begins Male MLA arrives handcuffed Speaker congratulates Nitish on his birthday

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, हथकड़ी लगा पहुंचे माले विधायक, स्पीकर ने नीतीश को दी जन्मदिन की बधाई

  • शुक्रवार को बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा में स्पीकर के पहुंचते ही विपक्षी दल शोर करने लगे। स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, हथकड़ी लगा पहुंचे माले विधायक, स्पीकर ने नीतीश को दी जन्मदिन की बधाई

शुक्रवार को बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा में स्पीकर के पहुंचते ही विपक्षी दल शोर करने लगे। इसी बीच स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन के राष्ट्रगाण की घोषणा की। उन्होंने सदन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि यह सत्र बिहार के विकास में नए आयाम तय करेगा। स्पीकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनके भाई तेजप्रताप यादव भी अपनी पार्टी के विधायकों के साथ मौजूद थे। इससे पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी वाम दलों के विधायकों ने प्रदर्शन किया। माले विधायक महबूब आलम समेत कई सदस्य हाथ में हथकड़ी बांधकर पहुंचे। आज सेंट्रल हॉल में राज्पाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण होगा जिसमें दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे। बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।

सत्र शुरू होने से पहले वामदल के विधायक विरोध स्वरूप हाथों में हथकड़ी लगाए विधानसभा पहुंचे। सभी विधायक आरोप लगा रहे हैं कि भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विधायक विधानसभा परिसर में सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे। विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका भारतीयों के साथ बदसलूकी कर रहा है और केंद्र सरकार चुप बैठी है। उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हथकड़ी लगाकर पहुंचे हैं। माले विधायक महबूब आलम हाथ में जंजीर बांधकर आए। सदन में भी माले विधायक हल्ला करने लगे तो स्पीकर ने बैठा दिया।

इधर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। एक मार्च को नीतीश कुमार का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाला यह सत्र बिहार के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। यह सत्र राज्य के विकास पर केंद्रित होगा। सभी लोग मर्यादा बहाल रखें और चर्चा में भाग लेकर अपने सुझाव दें ताकि जनहित के मुद्दे पर ठोस निर्णय लिया जा सके। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें