बिहार में तेल टैंकर से शराब की तस्करी, 5 हजार लीटर विदेशी दारू जब्त, हाइवे पर पुलिस ने दबोचा
किशनगंज जिले की बहादुरगंज पुलिस ने इंडियन ऑयल लिखे के तेल टैंकर से करीब 5 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब की इतनी बड़ी खेप को तेल टैंकर में छिपा कर लाया जा रहा था। इस मामले में टैंकर के ड्राइवर और सह चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के लिए माफिया नए-नए हथकड़े अपनाए जा रहे हैं। किशनगंज जिले की बहादुरगंज पुलिस ने इंडियन ऑयल लिखे तेल टैंकर से करीब 5 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब की इतनी बड़ी खेप को तेल टैंकर में छिपा कर लाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार टैंकर में प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखी विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी से जुड़ी गुप्त सूचना पर बहादुरगंज पुलिस द्वारा कारवाई कर एनएच फोरलेन पर एक ढाबे के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने टैंकर चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के अनुसार तेल टैंकर से सिल्लीगुड़ी बंगाल के रास्ते हाजीपुर बिहार विदेशी शराब की तस्करी की सूचना पर बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा NH- 327E फोरलेन स्थित एक ढाबा के पास से एक तेल टैंकर के अंदर प्लास्टिक के थैले में छिपाकर रखा 4 हजार 929 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
टैंकर चालक और उप चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार टैंकर चालक का नाम अभिषेक कुमार और उप चालक का नाम हरि चरण राय निवासी हाजीपुर बताया गया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में बरामद विदेशी शराब सहित टैंकर को जब्त कर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 348/2024 दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है