Water Crisis in Hasanpura Residents Depend on Single Well उसरी बुजुर्ग में पानी का लेयर नीचे जाने से परेशानी।, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWater Crisis in Hasanpura Residents Depend on Single Well

उसरी बुजुर्ग में पानी का लेयर नीचे जाने से परेशानी।

हसनपुरा, एक संवाददाता।हसनपुरा, एक संवाददाता। नपं हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित नोनियाडीह वार्ड संख्या 2 में पानी का लेयर नीचे जाने से लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस वार्ड के करीब 50 घर के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
उसरी बुजुर्ग में पानी का लेयर नीचे जाने से परेशानी।

हसनपुरा, एक संवाददाता। नपं हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित नोनियाडीह वार्ड संख्या 2 में पानी का लेयर नीचे जाने से लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस वार्ड के करीब 50 घर के लोग ऐसे हैं जो एक ही चापाकल के पानी पर निर्भर हैं। वहीं सभी के घरों के चापाकल का लेयर नीचे चला गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। एकमात्र चापाकल मुंद्रिका महतो के निजी जमीन में लगा सरकारी चापाकल है। जहां सुबह से ही लोग कतार में लगकर बारी-बारी से पानी भरते हैं। इन लोगों में शिवजी महतो, उमा शंकर महतो, नन्हू महतो, लालबाबू महतो, अमरजीत तुरहा, जवाहिर महतो, जनार्धन महतो, अमोध शर्मा, घुना तुरहा, टुनटुन साह, गेना तुरहा आदि ने बताया कि एक ही चापाकल के सहारे पूरा वार्ड निर्भर है।

वहीं दूसरी तरफ नलजल योजना पूरी तरह फेल है। जहां दो वर्ष से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इस मामले में नपं के ईओ मुकेश कुमार राज ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाएगा, साथ ही पीएचईडी जेई से बात की जाएगी ताकि शीघ्र ही इस समस्या को दूर किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।