सोनहूला की दीदियों ने संवाद में की सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने की मांग
गुठनी प्रखंड के सोनहूला गांव में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग की। रीता देवी ने पेंशन, राशन कार्ड और आवास योजना से वंचित परिवारों की स्थिति को उजागर...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम के तहत गुठनी प्रखंड के सोनहूला गांव में संतोषी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में ग्रामीण महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद की। इस अवसर पर रीता देवी, एक सक्रिय जीविका दीदी ने समूह की ओर से बोलते हुए पेंशन, राशन कार्ड और आवास योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों की स्थिति को प्रमुखता से उठाया। रीता देवी ने बताया कि गांव में कई वृद्ध, विधवा और विकलांग लोग ऐसे हैं, जो सभी दस्तावेज़ों और पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बावजूद अब तक पेंशन योजना से वंचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को पेंशन मिल भी रही है, उनके लिए मासिक राशि पर्याप्त नहीं है और उसमें बढ़ोतरी की आवश्यकता है ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
साथ ही अन्य दीदियों में कमला देवी, सविता कुमारी और पुष्पा देवी ने मिलकर यह मांग रखी कि गांव के कई गरीब परिवारों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है। इससे वे सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कुछ पात्र परिवार अब तक सूचीबद्ध नहीं हो पाए हैं। समावेशिता की एक प्रभावशाली प्रक्रिया बनी महिला संवाद महिलाओं की इन सामूहिक मांगों ने यह दर्शाया कि महिला संवाद अब न्याय और समावेशिता की एक प्रभावशाली प्रक्रिया बन चुका है। यहां महिलाएं सिर्फ अपनी व्यक्तिगत समस्याएं नहीं, बल्कि समुदाय के सबसे कमजोर वर्गों के लिए भी अधिकार और योजनाओं की मांग कर रही हैं। सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी इन मुद्दों को महिला संवाद के दौरान एमआईएस प्रणाली में दर्ज कर लिया गया है, और संबंधित अधिकारियों को फॉलोअप के लिए भेजा गया है। यह संवाद इस बात का प्रमाण है कि रीता देवी और उनके जैसी महिलाएं अब योजनाओं की निष्पक्षता, प्रभावशीलता और पहुंच सुनिश्चित करवाने के लिए अग्रसर हैं। सोनहूला की दीदियों की यह जागरूकता और सहभागिता यह दर्शाती है कि जब सही मंच और भरोसा दिया जाए, तो ग्रामीण महिलाएं समाज में वास्तविक और दूरगामी बदलाव की वाहक बन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।