Physical Efficiency Test for Home Guard Recruitment in Siwan Begins May 24 2025 जिले में 24 मई से शुरू होगी होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPhysical Efficiency Test for Home Guard Recruitment in Siwan Begins May 24 2025

जिले में 24 मई से शुरू होगी होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में गृह रक्षक (होम गार्ड) पद पर स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष नामांकन करने को लेकर 24 मई से शारीरिक दक्षता व सक्षमता जांच परीक्षा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 15 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
 जिले में 24 मई से शुरू होगी होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में गृह रक्षक (होम गार्ड) पद पर स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष नामांकन करने को लेकर 24 मई से शारीरिक दक्षता व सक्षमता जांच परीक्षा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जानकारी दी कि गृह रक्षक पद के लिए कुल 19 हजार 739 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें पुरुष आवेदक 15 हजार 119, महिला आवेदक 4 हजार 619 जबकि थर्ड जेंडर आवेदक की संख्या एक है। इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होगी और 13 जून 2025 तक यानी कुल 16 दिनों में संपन्न करायी जाएगी। पुरुष आवदेकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई जबकि 2, 3, 4, 5 व 6 जून 2025 तक कुल 12 दिनों में संपन्न करायी जाएगी।

वहीं, महिला आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 जून, 10, 12 व 12 जून 2025 तक कुल चार दिनों के भीतर संपन्न करायी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 700 जबकि अन्य दिनों में 1400 आवेदकों को बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन ही चिकित्सा परीक्षण भी कराया जाएगा। प्रवेश पत्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक के निर्धारित प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किया गया है। जिला समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष ढंग से संपन्न करायी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है। कार्य संपादन के लिए अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।