प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर जनसुराज की बैठक
मैरवा में जनसुराज पार्टी की विधानसभा कार्यकत्रियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशांत किशोर की जीरादेई विधानसभा में आगमन की तैयारी पर चर्चा की गई। 24 मई को दरौली विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर...

मैरवा। जनसुराज पार्टी के अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को विधानसभा स्तर के कार्यकत्रियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशांत किशोर के जीरादेई विधानसभा में आगमन के दौरान तैयारी पर चर्चा की गई। जन संवाद में हजारों की संख्या में लोगों कि उप स्थिति को लेकर चर्चा हुई। प्रत्येक पंचायत एवं गांव मेँ भ्रमण कर प्रशांत किशोर की आगमन की जानकारी दी जाएगी। जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 24 मई को दरौली विधानसभा क्षेत्र होते मैरवा के बभनौली बाजार में प्रशांत किशोर प्रवेश करेंगे। यह जनसभा का आयोजन होगा। 26 मई को मैरवा धाम से सीवान विधानसभा क्षेत्र मेँ प्रवेश करेंगे।
बैठक में मुन्ना पांडेय इष्टदेव तिवारी, रामेश्वर सिंह, नुरुल होदा,डा सतीश राम, दिनेश पाठक, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।