सीवान सिविल कोर्ट में महिला हाजत व पुलिस बैरक का उद्घाटन
सीवान के हाई कोर्ट के जज खातिम रजा ने व्यवहार न्यायालय सीवान का निरीक्षण किया और नवनिर्मित महिला हाजत तथा पुलिस बैरक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें जिला...

सीवान विधि संवाददाता। हाई कोर्ट के जज सह सीवान सिविल कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश खातिम रजा ने व्यवहार न्यायालय सीवान के सभी न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल कोर्ट परिसर में भवन प्रमंडल के द्वारा नवनिर्मित महिला हाजत व पुलिस बैरक का उद्घाटन किए। मौके पर स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार, उत्पाद कोर्ट प्रथम के जज सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, उत्पाद कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार पांडेय, षष्टम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश प्रतिभा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिविल कोर्ट के नाजिर जयकिशोर शर्मा, डिफेंस लॉयर बलवंत कुमार, रिटेनर अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज, लोक अदालत के स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, रंजीत कुमार दुबे, दीपक कुमार मिश्रा, सुनीति कुमारी, बलवंत कुमार सिंह, प्रभात कुमार, मनीष कुमार ,राजेश कुमार समेत सिविल कोर्ट के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।