Bihar Police Candidates Honored in Grand Ceremony in Siwan बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Police Candidates Honored in Grand Ceremony in Siwan

बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान

सीवान में 14 मई को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक अमरजीत कुशवाहा ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 15 May 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
  बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान

सीवान,नगर प्रतिनिधि। 14 मई शहर के निजी होटल में सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार पुलिस में चयनित हुए अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मो. कैफ उर्फ बंटी की ओर से किया गया था। समारोह में चयनित अभ्यर्थियों के साथ उनके मार्गदर्शक और फिजिकल टीचर सोनू कुमार एवं सोनू फौजी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरजीत कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की।

समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सचिन सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव नंदन सिंह तथा समाजसेवी मो. फिरोज साहब, सोनू अली, अनीश, ओस्मा, साज्जिद, कलीम, इरशाद, मो. मकबूल, मो. इरफान और ओमान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।