Weather Change in Sitamarhi Rain Brings Relief from Heat Disrupts Power Supply दोपहर में तीखी धूप, शाम में तेज हवा के साथ बारिश, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWeather Change in Sitamarhi Rain Brings Relief from Heat Disrupts Power Supply

दोपहर में तीखी धूप, शाम में तेज हवा के साथ बारिश

सीतामढ़ी में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के बाद शुक्रवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवा और बिजली के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया। बारिश के कारण लोगों ने राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
दोपहर में तीखी धूप, शाम में तेज हवा के साथ बारिश

सीतामढ़ी। विगत कई दिनों से जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। जिले में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आकाश में काले बादल छाए। फिर तेज हवा के साथ बिजली कड़कने लगी। आंधी के साथ झमाझम बारिश भी हुई। जिले के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम व रिमझिम बारिश हुई। नगर निगम सहित जिले के सुरसंड, पुपरी, बथनाहा, परसौनी, पुपरी, नानपुर सहित अन्य जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से नगर निगम के कई मोहल्लों पानी पानी हो गया। कई मोहल्लों के सड़कों पर जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई। गुरूवार को 40 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच गया था।

जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को अधितम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिले का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश का लिया आनंद : गर्मी से बेचैन लोगों के लिए शुक्रवार की शाम हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। कई लोगों ने बारिश में भींग कर आनंद लिया। हालांकि बारिश के बाद फिर उमस वाली गर्मी से लोग परेशान दिखे। विद्युत आपूर्ति हुआ बाधित : बारिश के साथ तेज हवा चलने से नगर सहित प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। जिले के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। शाम होते ही आंधी की आने की संभावना को देखते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। जो देर रात तक भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।