Medical Store Owner Threatened for Extortion of 2 Lakhs and Monthly Demands दवा व्यवसायी से दो लाख की रंगदारी व दस हजार महीना देने की मांग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMedical Store Owner Threatened for Extortion of 2 Lakhs and Monthly Demands

दवा व्यवसायी से दो लाख की रंगदारी व दस हजार महीना देने की मांग

रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव में एक मेडिकल स्टोर के संचालक घनश्याम बिहारी गुप्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी और 10 हजार रुपये मासिक की मांग की गई। आरोपियों शिवम कुमार और शिवम झा ने गाली-गलौज करते हुए गन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
दवा व्यवसायी से दो लाख की रंगदारी व दस हजार महीना देने की मांग

रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के अथरी गांव के चौक पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक घनश्याम बिहारी गुप्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी व 10 हजार रुपये मासीक की मांग की गयी है। इसको लेकर पीड़ित ने अथरी निवासी शिवम कुमार उर्फ कल्लू एवं शिवम झा को आरोपित करते हुए रुन्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी स्वर्गीय बैकुंठ बिहारी गुप्ता के पुत्र घनश्याम बिहारी गुप्ता ने बताया है कि अथरी बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान में बुधवार की शाम 7:30 बजे बैठे हुए थे । तभी अथरी गांव निवासी मथुरा प्रसाद सिंह उर्फ मुकुल सिंह का पुत्र शिवम कुमार उर्फ कल्लू सिंह अपने एक सहयोगी विजय झा के पुत्र शिवम झा के साथ उनके स्टोर में घुसकर वाद विवाद किया ।

शिवम कुमार उर्फ कल्लू ने गाली देते हुए बोला कि तुमको कितना दिन से बोल रहे हैं दो लाख एवं 10 हजार महीना देने के लिए तुम नहीं दे रहा है । इतना कहते हुए घनश्याम बिहारी गुप्ता के साथ गाली गलौज करते हुए लप्पर-थप्पड़ करने लगा तथा पिस्टल निकाल कर उनके ऊपर तान दिया और जान से मारने की धमकी दिया। दुकान में उनको धक्का देकर गल्ला में रखे पैसा 18 से बीस हजार रुपए निकाल लिया। दुकान के भीतर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा, टीवी स्क्रीन, कंप्यूटर तोड़ दिया। वहीं हार्ड डिस्क अपने साथ ले गया। उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। दोनों आरोपित जाते-जाते धमकी देकर गया की केस करने पर तुमको एवं तुम्हारे पुत्र को जान से मार देंगे। रात के समय उनके पुत्र के मोबाइल पर 9:51 बजे नंबर से फोन कर केस करने पर जान से मारने की धमकी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।