लेनदेन के विवाद में दुकानदार को मारी गोली
पोखरैरा गांव में गुरुवार को किराना दुकानदार मो शमीम साह को रुपए के हिसाब को लेकर गोली मार दी गई। शमीम को तीन गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर...

बोखड़ा। थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में गुरुवार की देर शाम रुपए की हिसाब को लेकर किराना दुकानदार को गोली मार दी । गोली लगने से दुकानदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्वजनों एवं स्थानीय लोगों ने गोली लगने के बाद किराना दुकानदार मो शमीम साह को ईलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है की शमीम को तीन गोली लगी है। अस्पताल के चिकत्सिक डॉ वरुण ने बताया कि तीन गोली आरपार हुई थी। ऑपरेशन कर उसे स्टेबल कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। परिजनों के अनुसार पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी शमीम नानपुर थाना क्षेत्र के बाथ असली गांव का रहने वाला है। वह बोखड़ा थाना क्षेत्र के पोखरैरा अनुसूचित जाति मोहल्ला के पास मोड़ पर किराना की दुकान करते हैं। परिजन ने बताया कि गुरुवार की देर शाम शमीम के पिकअप चालक से रुपए की हिसाब को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पिकअप चालक अपने साथियों के साथ बाइक से आया। दुकानदार शमीम को तीन गोली मारी। गोली की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े, लोगो को आता देखकर एक गोली हवा में चलतो हुए आरोपीगन फरार हो गए। हालांकि घटना के संबंध में अब तक थाने में आवेदन नही दिया गया है। सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता एवं बोखड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए गोली चलाने वाले बदमाश की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया की रुपए के लेनदेन को लेकर पोखरैरा गांव में किराना दुकानदार शमीम साह को गोली मारी गई है। उन्हें तीन गोली लगी है, सभी गोली निकाल दी गई। बेहतर उपचार के लिए पटना में भर्ती कराया गया है। डीएसपी ने बताया कि घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली गई है। गोली मारने वाला अपराधी की भी पहचान कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।