Hindi Newsबिहार न्यूज़Sister committed suicide just after brother death in Patna

भाई की मौत से आहत बहन ने भी फांसी लगाकर जान दी, दोनों की एक साथ उठी अर्थी

पटना जिले के खुसरूपुर में भाई की सुसाइड से मौत होने के कुछ देर बाद ही बहन ने भी खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। घर में जवान भाई-बहन की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों की एक साथ अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, खुसरुपुर (पटना)Tue, 31 Dec 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले में भाई की मौत से आहत होकर बहन ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के सफीपुर में सोमवार को हुई। मृतका की पहचान सफीपुर निवासी गरीबन दास की 18 साल की बेटी रोशनी कुमारी के रूप में हुई है। रोशनी के भाई रौशन कुमार (26) ने भी कुछ घंटे पहले सुसाइड कर लिया था। उसकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है। वहीं लड़की के शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में जवान भाई-बहन की अर्थी एक साथ देखकर लोग सदमे में हैं।

पुलिस ने बताया कि रौशन का शव वार्ड पांच के अखाड़ा रोड में एक निर्माणाधीन मकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि मौत कैसे हुई। इसकी जांच की जा रही है। प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना की सूचना जब परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। भाई की मौत से आहत बहन ने भी सदमे में आकर फांसी लगा ली। परिजन आनन-फानन में रोशनी को पीएचसी में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रौशन की मौत बनी है सस्पेंस

परिजन ने बताया कि रौशन की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी। वह मजदूरी कर घर चलाता था। रौशन अखाड़ा रोड में कृष्णा प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। उसके साथ काम करने वाले सहयोगी ने बताया कि रौशन रविवार को दोपहर में भोजन करने की बात कह कर गया था। इसके बाद काम पर वापस नहीं आया। शाम में रौशन के परिजन उसके घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन वह नहीं मिला।N

ये भी पढ़ें:भाई के साथ स्कूटी पर जा रही लड़की को पुलिसकर्मियों ने छेड़ा, भीड़ ने कर दी पिटाई

सोमवार को उसके छोटे भाई और ठेकेदार अनुज जब निर्माण स्थल पर पहुंच ताला खोलकर ऊपर गए तो देखा कि रौशन का शव फंदे से झूलता नजर आया। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुटी है। फिलहाल उसकी मौत पर सस्पेंस बरकरार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें