Hindi Newsबिहार न्यूज़Policemen beaten up by crowd who teased girl going on scooty with her brother

भाई के साथ स्कूटी पर जा रही लड़की को पुलिसकर्मियों ने छेड़ा, भीड़ ने कर दी पिटाई

जमुई में भाई के साथ स्कूटी पर जा रही एक लड़की को पुलिस थाने के ड्राइवर और सिपाही ने छेड़ दिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस चालक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, सिपाही मौके से भाग निकला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जमुईTue, 31 Dec 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के जमुई में रविवार देर रात शहर के खैरा मोड़ के समीप स्कूटी से जा रहे बहन और भाई को रोककर युवती के साथ थाने के चालक, सिपाही सहित तीन लोगों ने छेड़खानी की। जब भाई ने विरोध किया तो उसके साथ में मारपीट की गई। इससे आक्रोशित होकर आसपास के लोगों ने थाना के चालक की पकड़कर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके का फायदा उठाकर सिपाही विक्की सिंह वहां से भागने में सफल रहा। आरोपी चालक की पहचान अमलेन्दु कुमार सिंह के रूप में की गई है। ब्रेथ एनालाइजर से चालक की जब जांच की गई तो वह शराब के नशे में धुत पाया गया।

इस मामले में लड़की की मां के आवेदन पर टाउन में प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिक में चालक अमलेंदु सिंह, सिपाही विक्की सिंह सहित तीन को नामजद किया गया है। आवेदन में महिला ने कहा है कि बेटी और बेटा साथ में नीमा रंग मोहल्ले से नगर परिषद की ओर जा रही थी।

स्कूटी रोक कर निकाल ली थी चाबी

महिला ने बताया कि खैरा मोड़ के समीप थाना का चालक, सिपाही और एक अन्य युवक ने स्कूटी को रोका और चाबी निकाल ली। इस बीच चालक व सिपाही लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने बेटे के साथ मारपीट की। हल्ला हुआ तो स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। सिपाही विक्की एवं उसका साथी भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर सेल बनाने की तैयारी, आईजी से एसपी तक तैनात होंगे

एसडीपीओ ने कहा कि जमुई टाउन थानान्तर्गत खैरा मोड़ पर बाइक सवार पुरुष एवं महिला के साथ 3 आरोपियों ने अभद्र हरकत की। घटना की सूचना पर तत्क्षण डायल 112 की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अपराधी पुलिस विभाग से हो या कोई और प्रशासन समुचित धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें