Hindi Newsबिहार न्यूज़Simaria Bridge will be closed for eight hours on Tuesday night for repair works in Begusarai

आठ घंटे पूरी तरह बंद रहेगा सिमरिया पुल, मंगलवार रात बेगूसराय के रास्ते नहीं जाएं

  • गंगा नदी के इस और उस पर बसे बिहार के दो बड़े हिस्सों को जोड़ने वाले सिमरिया पुल को मंगलवार की रात पूरी तरह आठ घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान बेगूसराय के रास्ते आने-जाने वालों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, बीहट, निज संवाददाताMon, 18 Nov 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

गंगा नदी के दो तरफ बसे बिहार के दो हिस्सों को जोड़ने वाला बेगूसराय का सिमरिया पुल (राजेंद्र सेतु) मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक आठ घंटे पूरी तरह बंद रहेगा। प्रशासन ने सिमरिया पुल के रास्ते सफर करने वालों को सलाह दी है कि वो मंगलवार की रात इस रास्ते ना जाएं और सफर के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। राजेंद्र सेतु की मरम्मती का काम काफी समय से चल रहा है। अभी पुल पर बारी-बारी से दोनों तरफ से गाड़ियों को आने-जाने दिया जाता है। बेगूसराय और पटना जिला की पुलिस पुल के दोनों कोनों पर आपसी तालमेल से 15 मिनट से 30 मिनट तक के लिए एक तरफ का रास्ता खोलती है।

पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा ब्रिज के सहायक अभियंता ने बेगूसराय और पटना प्रशासन को पुल पर पूरी तरह से आवागमन बंद रखने की सूचना देते हुए सिमरिया पुल के दोनों सिरे पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की है। राजेंद्र सेतु के सड़क की मरम्मत के लिए मंगलवार रात से सड़क मार्ग बंद कर दिया जाएगा। रेलवे के आग्रह पर पुल के दोनों सिरे पर पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

पर्यटन स्थल बनेगा सिमरिया धाम, क्षेत्र के विकास के साथ ही बढ़ेंगे रोजगार के भी अवसर: नीतीश

सिमरिया पुल की मरम्मत का काम कर रही कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि सिमरिया साइड में स्पैन नंबर 13 में 122 मीटर की ढलाई होनी है। इस वजह से 19 नवंबर की रात 10 बजे से 20 नवंबर की सुबह छह बजे तक राजेंद्र सेतु का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की गाड़ी को आने या जाने नहीं दिया जाएगा।

बेगूसराय में इस समय राजेंद्र सेतु की मरम्मती के साथ ही मौजूदा पुल के दोनों तरफ दो नए पुल का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सिमरिया पुल पर ऊपर सड़क और नीचे रेलवे लाइन है। इस पुल के पश्चिम में रेलवे का पुल बन रहा है जबकि पूर्व में सड़क का नया पुल बन रहा है। दोनों पुल बन जाने के बाद उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लोगों को काफी राहत मिलेगी जिन्हें इस समय पटना, मुंगेर या भागलपुर के रास्ते एक तरफ से दूसरी तरफ जाना होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें