Hindi Newsबिहार न्यूज़SHO death in Bettiah heart attack or something else?Wife video goes viral serious allegations against DSP

बेतिया में थानेदार की मौत हार्ट अटैक या कुछ और? पत्नी का वीडियो वायरल, डीएसपी पर गंभीर आरोप

वीडियो में पूजा कह रही है कि डीएसपी और एएसआई मनीष ने मेरे पति को मारा है। छोटा जाति का होने की बात कह वे लोग प्रताड़ित करते थे। वह कह रही है कि छोटा जात का थानाध्यक्ष कैसे हो गया। उनकी बात भी एएसआई नहीं मानता था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेतिया, कार्यालय संवाददाताMon, 16 Dec 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया के मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति को मारने का आरोप लगाया गया है। दारोगा की पत्नी पूजा सक्सेना ने पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मर्डर की आशंका जताई है। हो गई। रात में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आनन फानन में रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नी पूजा सक्सेना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

वीडियो में पूजा कह रही है कि डीएसपी और एएसआई मनीष ने मेरे पति को मारा है। छोटा जाति का होने की बात कह वे लोग प्रताड़ित करते थे। वह कह रही है कि छोटा जात का थानाध्यक्ष कैसे हो गया। उनकी बात भी एएसआई नहीं मानता था। कहता था कि उसको सर नहीं कहेंगे, उसको हटा देंगे। डीएसपी ने बहुत गाली दिया है मेरे पति को। हमेशा उसको प्रताड़ित करता था। उसके हर काम में मनीष अड़ंगा डालता था। बाहर से आदमी बुलाकर टार्चर करता था। डीएसपी से लेकर सब मिल गये थे उसको हटाने के लिए। बाकी सब वहां बड़े जाति थे। थानाध्यक्ष की पत्नी का रो-रोकर यह आरोप लगाते वीडियो वायरल होने से जिले में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। थानाध्यक्ष के निधन से जिलेभर के पुलिसकर्मियों में गहरा दुख है। पुलिस कर्मी इस घटना से मर्माहत हैं। अंकित को पहली बार थानेदारी मिली थी। इससे पूर्व वे नगर थाने में एसआई के पद पर थे।

ये भी पढ़ें:बेतिया के मटियरिया थानाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत; 2018 बैच के दारोगा थे अंकित

डीएम ने दी श्रद्धांजलि दी

पोस्टमोर्टम कराने के बाद शव को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। डीएम दिनेश कुमार राय ने अंकित के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी। सदर एसडीपीओ- 1 विवेक दीप, सदर एसडीपीओ- 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी, पुलिस लाइन एसडीपीओ, यातायात एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने थानाध्यक्ष के शव को सलामी दी।

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की शनिवार की रात्रि हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को जीएमसीएच में मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमोर्टम कराया गया। पत्नी पूजा कुमारी सक्सेना रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। पूजा के पिता जय प्रकाश सक्सेना दोनों बच्चों को संभाल रहे थे।

मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ शव का पोस्टमार्टम

हार्ट अटैक से मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की शनिवार की रात्रि मौत हो गई। रविवार की सुबह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल टीम ने पोस्टमोटर्म किया। पोस्टमोटर्म के लिए बेतिया सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। पोस्टमोटर्म की विडियोग्राफी भी कराई गई है। पोस्टमार्टम के समय जीएमसीएच में डीआईजी जयंतकांत लेकर पुलिस लाइन डीएसपी, यातायात डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान पहुंचे थे। शव का पोस्टमोटर्म कराने पहुंचे अंकित कुमार दास के ससुर जय प्रकाश सक्सेना ने बताया की पुत्री पूजा कुमारी की शादी 2020 में किशनगंज जिला के डागी बाड़ी गाव निवासी अंकित के साथ हुई थी।

ये भी पढ़ें:अवैध संबध के शक में हैवान बना पति, पत्नी के साथ कर दिया खौफनाक कांड

डीआईजी क्या बोले

दुखद घटना है। थानाध्यक्ष बहुत ही प्रतिभाशाली थे। अपने बेहतर काम के लिए वे पुरस्कृत भी हुए थे। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिल रही है। मैंने खुद उनसे और उनके पिता से बात की है। मेडिकल टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम किया है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसमें अननेचुरल डेथ का केस भी दर्ज किया गया है। उनके निधन में किसी तरह का मामला मुझे नहीं दिख रहा है। पुलिस मामले में फैक्ट पर काम कर रही है। -जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज

अपराध नियंत्रण समेत बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत हुए थे थानाध्यक्ष

मटियरिया के थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास को हाल ही में अपराध नियंत्रण समेत कई कार्यों के लिए पुरस्कृ त किया गया था। दिसंबर महीने आयोजित जिला पुलिस की बैठक में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने उन्हें सम्मानित किया था। यह जानकारी नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण में दिवंगत थानाध्यक्ष सक्रिय भूमिका निभाते थे। साथ ही आर्म्स बरामदगी में भी उन्होंने प्रशंसनीय भूमिका निभाई थी। खासकर पर्व-त्यौहार के अवसरों पर वे हमेशा सजग रहते हुए ड्यूटी के प्रति पूरी तरह ईमानदारी बरतते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें