बिहार के किशनगंज में सात फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वर्दी पहनकर गाड़ियों से करते थे वसूली
- बिहार के किशनगंज में सात फर्जी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक पुलिस की वर्दी पहन कर सड़क पर ड्यूटी का बहाना कर गाड़ियों के ड्राइवर से वसूली करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया
बिहार के किशनगंज में सात फर्जी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक पुलिस की वर्दी पहन कर सड़क पर ड्यूटी का बहाना कर गाड़ियों के ड्राइवर से वसूली करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पूछताछ के बाद सबको जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी।
किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा चौक में फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोचाधामन थाने की पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई रविवार को रात को कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा के पास की गई। पकड़े गए युवकों में एक युवक पुलिस की नेमप्लेट वाली वर्दी पहने हुए थे। आरोपी युवक अपनी पहचान छिपा कर वाहन चालकों से अवैध वसूली की फिराक में थे। पुलिस ने पुलिस का नेम प्लेट लगा एक आर्टिगा कार भी जब्त किया है जिसकी जांच चल रही है। पुलिस को आशंका है कि गाड़ी चोरी या लूट की हो सकती है।
इस मामले में किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी की कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कितने शातिर शामिल हैं। उन सबों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।