Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensational act of chaukidar son in Bihar 5 year old child burnt by spraying petrol

बिहार में चौकीदार के बेटे की सनसनीखेज करतूत, 5 साल के बच्चे को पेट्रोल छिड़कर जलाया

  • अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, उसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। खेल-खेल थोड़ी सी कहासुनी के बाद घटना का अंजाम दिया। बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया में पांच साल के एक बच्चे को पेट्रोल छिड़कर जलाने का मामला सामने आया है। घटना घटना जिले के महकार थाना इलाके के मुरारपुर गांव की है। आग में झुलसे बच्चे को इलाज के गया मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल से जलाने का आरोप गांव के ही चौकीदार के बेटे पर लगा है। मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है।

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, उसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। खेल-खेल थोड़ी सी कहासुनी के बाद घटना का अंजाम दिया। बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मगध मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को खतरे से बाहर बताया है।

ये भी पढ़ें:बांका से शादी कर यूपी जा रही दुल्हन की गाड़ी में डकैती, जीजा को गोली मार दी

पीड़ित बच्चे के पिता सुधीर कुमार ने बताया कि उनका बेटा रॉकी कुमार गांव के दुकान से सामान लेने गया था। वह दुकान महकार थाना में तैनात चौकीदार का है। दुकान पर चौकीदार का बेटा बैठा हुआ था। दुकानदार और रॉकी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी पर दुकानदार पेट्रोल फेंककर माचिस जला दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझायी। गर्म कपड़ा रहने के कारण बच्चे के शरीर पर असर नहीं हुआ। इसमें मेरे बच्चे का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। जख्मी हालत में बच्चे को महकार थाना लेकर गए। लेकिन वहां से इलाज कराने की बात करके पुलिस वालों ने चलता कर दिया।

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में पुलिस-क्रिमिनल मुठभेड़, पूर्व मुखिया हत्या कांड के शूटर का एनकाउंटर

बच्चे की मां अनिता देवी ने बताया घटना के बाद आरोपी ने कहा कुछ नहीं होने वाला है। जहां जाना है जाओं। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल आइसीयू में बच्चे को रखा गया है। डॉक्टरों ने कहा बच्चे का चेहरा पूरी तरह जख्मी है। आंख और चेहरे का सूजन कम होने के बाद आंख का जांच किया जाएगा। हालांकि जिसपर आरोप लगा है वह भी 9 साल का बच्चा बताया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें