गोपालगंज में पुलिस-क्रिमिनल मुठभेड़, पूर्व मुखिया हत्या कांड के शूटर का एनकाउंटर, PMCH रेफर
- घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। अभिषेक यादव पर पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है।
बिहार के गोपालगंज से पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव के पास पिपराही पुल के पास अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव को पुलिस ने गोली मार दी। उसके पैर में गोली लग गईं। घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। अभिषेक यादव पर पूर्व मुखिया सह शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
बता दें कि 10 जनवरी को अपने घर से स्कूल ड्यूटी करने जाने के दौरान श्यामपुर गांव निवासी शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं हत्या में शामिल शूटरों की तलाश कर रही हैं। पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य शूटर पुलिस के डर से अपने घर में ही छुपा हुआ है। पुलिस ने जब उसके घर छापेमारी की तो तलाशी के दौरान वह पकड़ा गया। हथियार के बारे में पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि वह कही छुपा कर रखा है। जिसे दिलाने की बात कर पिपराही पुल के पास पहुंचा और हथियार दिलाने की बात कर एक खेत में घुसा और वहां से शूटर ने अपनी पिस्टल निकाल कर पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।
अभिषेक की फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे शूटर अभिषेक यादव को पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और घायल अपराधी का हाल जाना। मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र अभिषेक यादव बताया जाता हैं। इसके ऊपर कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
घायल अपराधी ने बताया कि रेकी करने के बाद शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।