Hindi Newsबिहार न्यूज़Section 144 in jamui after attack on hindu swabhiman manch leaders

गांव में धारा 144, पुलिस बल की तैनाती और 10 गिरफ्तार; हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर हमले के बाद जमुई में कैसे हालात

  • अब तक कुल 10 गिरफ्तारियां की पुष्टि की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, झाझा जमुई एवं मलयपुर थानों की पुलिस टीम ने खुशबू पांडे की गिरफ्तारी की है। हालांकि नाम लेने से अधिकारी इनकार कर रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, झाझा, जमुईWed, 19 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
गांव में धारा 144, पुलिस बल की तैनाती और 10 गिरफ्तार; हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर हमले के बाद जमुई में कैसे हालात

बिहार के जमुई जिले में हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। यहां हिंदू स्वाभिमान मंच के नेताओं पर पथराव के बाद दो गुटों में काफी झड़प हुई थी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बलियाडीह गांव में अब भी धारा 144 लागू है। इसके अलावा यहां भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। पुलिस यहां हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।

बलियाडीह गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के तीसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल कायम करने को लेकर पुलिस ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया। पूरा गांव अब भी पुलिस छावनी में तब्दील है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। रविवार को हुए मारपीट-पथराव मामले में पुलिस ने अब तक 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:छाता तैयार रखें, बिहार के इन जिलों में होगी बारिश; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:देश में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार अव्वल, जानें दूसरे राज्यों को हाल

सोमवार के बाद मंगलवार को झाझा नगर एवं बालियाडीह में तीसरे दिन भी झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार, सार्जेंट मेजर अमित कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह, निरीक्षक संजय कुमार बीडीओ रवि, सीओ आरती भूषण व अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। झाझा एसडीपीओ ने स्थिति को सामान्य बतलाते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अब तक कुल 10 गिरफ्तारियां की पुष्टि की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, झाझा जमुई एवं मलयपुर थानों की पुलिस टीम ने खुशबू पांडे की गिरफ्तारी की है। हालांकि नाम लेने से अधिकारी इनकार कर रहे हैं। मंगलवार को भी झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार की अगुवाई में झाझा मुख्य बाजार व बलियाडीह में फ्लैग मार्च किया गया। लोगों को शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात
ये भी पढ़ें:बिहार में 25 गुना बढ़ गए ठगी के मामले, सबसे ज्यादा डिजिटल अरेस्ट के केस

गांव में अभी भी धारा 144 लागू है इसलिए लोग घर, दुकानों, चौक-चौराहों व अन्य जगहों पर भीड़भाड़ ना लगाएं। जो ग्रामीण हैं वे शांतिपूर्वक अपनी दिनचर्या का कार्य करें। एसडीपीओ ने मीडिया को बताया कि अभी गांव में स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया जिसके कारण इस गांव में शांतिपूर्ण माहौल कायम हो चुका है। जो भी असमाजिक तत्व इस घटना में शामिल है उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव की घटना मामले में पुलिस अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. शैनुल, मो.अरबाज, मो.मेनुल, मो.जसीम, मो.इम्तियाज, मो.साहिल, मो.जीवाउद्दीन व खुशबू पांडे के रूप में हुई है।पुलिस ने सभी से पूछताछ करने के उन्हें जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:अंधेरा कायम है! फोन चार्ज करने भारत से नेपाल जाते हैं, लोगों को रोशनी का इंतजार
अगला लेखऐप पर पढ़ें