Women Demand Low-Interest Loans for Empowerment and Employment महिला संवाद: बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की उठ रही मांग, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWomen Demand Low-Interest Loans for Empowerment and Employment

महिला संवाद: बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की उठ रही मांग

पेज चार पटना टास्क संवाद कार्यक्रम में बोली महिलाएं- कम ब्याज पर ऋण मिलने पर उन्हें होगी काफी सुविधा महिलाओं को सशक्त बनाने व उनकी समस्याओं दूर करने के लिए मिल रहे हैं कई सुझाव सासाराम, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद: बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की उठ रही मांग

संवाद कार्यक्रम में बोली महिलाएं- कम ब्याज पर ऋण मिलने पर उन्हें होगी काफी सुविधा महिलाओं को सशक्त बनाने व उनकी समस्याओं दूर करने के लिए मिल रहे हैं कई सुझाव सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की लगातार भागेदारी बढ़ रही है। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। ताकि स्वरोजगार में और सुविधा मिल सके। उनका कहना है कि स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण लेते हैं। लेकिन ब्याज इतना बढ़ता है कि चुकाने में परेशानी होती है। यदि ब्याज कम हो जाएगा, तो महिलाओं को रोजगार में सहूलियत होगी।

जिले की विभिन्न प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में यह सवाल महिलाएं बखूबी उठा रही हैं। ललिता देवी ने बतायी कि जीविका दीदियों द्वारा समूह बनाकर स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण ली जाती है। रोजगार भी शुरू करती हैं। लेकिन रोजगार को जमने में समय लगता है। तब तक ऋण का ब्याज काफी बढ़ जाता है। जिससे महिलाओं को चुकाने में परेशानी होती है। उसका रोजगार भी चौपट होने के कगार पर आ जाता है। यदि बैंकों द्वारा महिलाओं के ऋण के ब्याज में कमी की जाए तो, काफी हद तक सुविधा होगी। सुमित्रा देवी ने कही कि यदि पंचायत स्तर पर बैंक खुलेंगे तो महिलाओं को ऋण अथवा किसी अन्य कार्य के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूर के बैंकों में आने-जाने में परेशानी होती है। राशि निकासी कर लाने में भी भयभीत रहती हैं। पंचायत स्तर पर बैंक खुलने पर दूरियां कम होगी। आने-जाने में भी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में महिलाएं अपनी समस्याएं व सुझावों को खुलकर सामने रख रही हैं। महिला संवाद सरकार व महिलाओं के बीच सेतु का काम कर रही है। महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व उन्हें इनसे लाभान्वित करने के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। नागमणि देवी ने पंचायत में सिलाई सेंटर, सामुदायिक शौचालय, भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि पर्चा व दक्षिणी बांध के सुदृढ़ीकरण की मांग की। बच्चों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत में जीविका लाइब्रेरी की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है। जीविका के डीपीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यकम में महिलाओं द्वारा अपनी बातें एक-दूसरे से साझा की जा रही है। महिलाओं के उत्थान से संबंधित कई अहम सवाल सामने आ रहे हैं। ताकि महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिल सके। संवाद में मिल रही शिकायतों व समस्याओं को नोट कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।