Teenagers Assaulted Nine Named in FIR for Harassment and Beating in Amjhor अमझोर में किशोरियों से छेड़खानी, विरोध पर मारपीट , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTeenagers Assaulted Nine Named in FIR for Harassment and Beating in Amjhor

अमझोर में किशोरियों से छेड़खानी, विरोध पर मारपीट

डेहरी, एक संवाददाता।ई की। इसके बाद दोनों लड़कों ने अपने घर वालों को बुला लिया। मौके पर आरोपितों के अलावे कलाम खान पिता हफीज खान,

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 16 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
अमझोर में किशोरियों से छेड़खानी, विरोध पर मारपीट

डेहरी, एक संवाददाता। अमझोर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दो किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि दिए आवेदन में पीड़िता द्वारा बतायी गई है कि शाम के समय कलाम खान के दो पुत्र अफगान रजा और ताबीश रजा दोनों घर में घुस गए। घर में मौजूद दो बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इनके द्वारा शोरगुल करने पर मैं मौके पर पहुंची और इसका विरोध की। तब दोनों ने जमकर हमारी पिटाई की। इसके बाद दोनों लड़कों ने अपने घर वालों को बुला लिया।

मौके पर आरोपितों के अलावे कलाम खान पिता हफीज खान,नसरीन निशा, उम्मे हबीबा,रेहाना खातून आदि ने भी मिलकर मारपीट की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ व आरोपित भागे। बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।