Four Injured in Head-On Motorcycle Collision Including Two Women फाइल तिन, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFour Injured in Head-On Motorcycle Collision Including Two Women

फाइल तिन

रविवार को करगहर में सासाराम चौसा पथ पर नयका का रोड के समीप बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
फाइल तिन

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार जख्मी करगहर एक संवाददाता सासाराम चौसा पथ में नयका का रोड के समीप रविवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी उदय चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौरसिया बसंतपुर गांव के सत्यनारायण पासवान की पुत्री शारदा कुमारी तथा सुदर्शन पासवान की पुत्री उषा कुमारी को बाइक से सासाराम लेकर जा रहा था ।

इस बीच नयका रोड के समीप कोचस निवासी संजय कुमार तेज गति से विपरीत दिशा की ओर जा रहे । तेज गति और अनियंत्रित होने के कारण बाइकों की टक्कर हो गई इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए । तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है । जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । फोटो -बाइकों के टक्कर में जख्मी महिलाएं ऑपरेशन सिंदूर, उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर के एक सभागार भवन में ऑपरेशन सिंदूर, उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा प्रवाह संगठन मंत्र से किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर अमरेंद्र मिश्र के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान कई वक्ताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और उसके उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौर नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रेम कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही सोची समझी रणनीति के तहत भारत को युद्ध में धकेलने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात प्रज्ञा प्रवाह के सह जिला संयोजक डॉ. दिलीप कुमार ने उपलब्धियां एवं चुनौतियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व आतंकवाद जैसे त्रासदी से जूझ रहा है। हमारे देश के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में पाकिस्तान खड़ा है। जिसको हमारे देश की सेना,सरकार और देशवासियों के साथ मिलकर उचित जवाब दे रही है। अंजवित सिंह महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता रविकांत पांडे ने ऑपरेशन सिंदूर उसकी चुनौतियां और उपलब्धियां पर प्रकाश डाले। अंजबित सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर कन्हैया सिंह जी ने कहा कि आज हमारी भारतीय सेना ने पूरे विश्व में सभी भारतीयों की सर ऊंचा कर दिया है। और आने वाले समय में भी आतंकवादियों को हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। जिससे कोई भी दुश्मन देश भारत की तरफ सिर उठाकर नहीं दिखेगा। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अमरेंद्र मिश्रा के द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रकाश डाला और कहा कि आज समाज एक सशक्त हाथों में देश की बागडोर दी है जो हर एक बिंदुओं पर बहुत ही गहराई से चिंतन मंथन करते हुए आगे बढ़ रही है चाहे वह सिंधु जल समझौता हो, चाहे पाकिस्तान सेना को जवाब देना हो। कार्यक्रम कि संचालन अरुण कुमार जिला संयोजक प्रज्ञा प्रवाह के द्वारा किया गया तथा प्रज्ञा प्रवाह के प्रमुख आयाम के बारे में प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह एक ऐसी संगठन है जो बरसों से राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रही है। राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रज्ञा प्रवाह के द्वारा अपने समाज को ज्ञान के क्षेत्र में सशक्त करने में लगी हुई है। इस कड़ी में युवा आयाम, प्रचार आयाम, महिला आयाम, शोध आयाम और विमर्श आयाम के रूप में कार्य कर रही है। फोटो कैप्शन---संगोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते वक्ता जमीन विवाद मे मारपीट की प्राथमिकी दर्ज अकोढीगोला एक संवाददाता। चांदी गांव मे जमीन विवाद को लेकर परिजन आपस मे भीड पडे। और देखते ही देखते दोनो तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गई। लाठी डंडे कि चपेट मे आने से बिनोद कुमार सिंह जख्मी हो गए। ग्रामीण के बीचबचाव के बाद परिजन जख्मी को सीएचसी ले गए। और पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस ने उक्त आवेदन को संज्ञान मे लेते हुए तीन लोग पर प्राथमिक दर्ज कर मामले कि जांच कर रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की चांदी निवासी बिनोद कुमार सिंह व बिजय कुमार सिंह मे जमीन कि विवाद चल रहा था। उस विवाद को समाप्त करने के लिए गुरुवार को पंचायती बैठा थे। पंचायती के दौरान हि आपस मे तनाव बढ गया। और दोनो मे कहासुनी हुई। और लाठी डंडे चलना शुरू हो गया। उन्होंने बताया की जख्मी कि आवेदन पर बिजय सिंह, बिवेक कुमार व अंकुश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।