बीस सूत्री की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल का मुद्दा छाया
सासाराम, एक संवाददाता।। उन्हें बार-बार प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है। बैठक में शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन, पेयजल,

सासाराम, एक संवाददाता। सदर प्रखंड में बीस सूत्री की पहली बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल का मुद्दा छाया रहा। समिति अध्यक्ष सिंकजय सिंह की अध्यक्षता में सदर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि कई योजनाएं फाइलों की शोभा बढ़ाती है। लेकिन, धरातल पर कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। कहा जरूरतमंद अधिकांश योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उन्हें बार-बार प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है। बैठक में शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन, पेयजल, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कैनाल से विशुनपुरा पथ निर्माण की गुणवत्ता जांच कराने पर चर्चा की गई।
स्वास्थ केंद्र व उपकेंद्र के साथ ऐसे पंचायत सरकार भवनों की जानकारी ली गई, जिस पर काम हो रहा है। बाल विकास परियोजना में पौष्टिक आहार की मात्रा व सामग्री का वितरण, दिनचर्या, गतिविधियां, सामुदायिक शौचालय वर्ष 2017-18 में निर्माणधीन की संख्या, मनरेगा के अधीन हुए कार्यों के साथ कुशल श्रमिकों की जानकारी ली गई। सदस्यों द्वारा समिति का नया कार्यालय आवंटित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में बीडीओ जर्नादन तिवारी, अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा, प्रखंड प्रमुख रूपा कुमारी, उपाध्यक्ष राकेश रंजन, सदस्य संदीप सोनी, पप्पू सोनी, बंशीधर सेठ, बैजन्ती देवी, रेखा कुमारी, विनोद चौबे, वकील पासवान, अरशद अंसारी,पप्पू कुमार, दीपू महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।