चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, कई हुए बेघर
नौहट्टा, एक संवाददाता। बी लगाकर सड़क से अवरोधक को हटाकर आवागमन बहाल कराया। पैक्स अध्यक्ष ऋषिकांत दूबे ने घटना की सूचना अधिकारियों

नौहट्टा, एक संवाददाता। चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत में एक किलोमीटर की परिधि में शनिवार दोपहर उठे चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई। 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए। तूफान इतना तेज था कि वार्ड नंबर पांच की पानी टंकी, आधा दर्जन पोल, एक ट्रांसफार्मर सहित सभी घरों के रेलिंग व करकट या तो गिर पड़े या आसमान में उड़ गए। हालांकि जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि नौहट्टा-यदुनाथपुर पथ पर एक पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया था। हीरा ठाकुर की पत्नी को करकट से चोट लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
मुखिया अरूण चौबे ने जेसीबी लगाकर सड़क से अवरोधक को हटाकर आवागमन बहाल कराया। पैक्स अध्यक्ष ऋषिकांत दूबे ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी है। एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्षति की जांच कराकर मुआवजा की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।