Bihar Staff Selection Commission Exam Low Attendance at 17 Centers कार्यालय परिचारी परीक्षा में 8490 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBihar Staff Selection Commission Exam Low Attendance at 17 Centers

कार्यालय परिचारी परीक्षा में 8490 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

वा पेज की लीड जिले की 17 केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई कार्यालय परिचारी की परीक्षा सासाराम के 11 और डेहरी के छह केंद्रों पर 2566 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल सासाराम, नगर संवाददाता। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
कार्यालय परिचारी परीक्षा में 8490 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सासाराम, नगर संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी के पद पर परीक्षा रविवार को जिले की 17 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय सासाराम और डेहरी अनुमंडल मुख्यालय में किया गया। लेकिन, परीक्षा से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 17 केंद्रों पर कुल 11046 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन मात्र 2566 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 8490 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 25 प्रतिशत से कम परीक्षाथिर्यों का शामिल होना परीक्षा केंद्रों पर चर्चा का विषय रहा। डीपीओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।

किसी भी केंद्र पर कदाचार को लेकर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है। बताया जाता है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत 238 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। विज्ञापन 2022 में आने के तीन साल बाद परीक्षा ली गई। बताया जाता है कि 238 पदों के विरूद्ध 3 लाख 45 हजार 734 अभ्यर्थियों ने परीक्षा का आवेदन किया था। एक पाली में हुई परीक्षा परीक्षा एक पाली में हुई। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की कुल संख्या 100 थी।। परीक्षा की प्रकृति बहु वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ रही। जिसमें सामान्य गणित के 30 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न व सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न सम्मलित थे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की रही। सासाराम के परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय सासाराम में एसपी जैन कॉलेज में 1200 परीक्षार्थी में 903 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शेरशाह कॉलेज 816 में 622, रोहतास महिला कॉलेज में 456 में 341, श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में 672 में 501, शेरशाह इंटर स्कूल में 576 में 434, उच्च विद्यालय बेलाढ़ी में 288 में 229 व हाईस्कूल चौखंडी पथ में 336 में 276 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। बुद्धा मिशन स्कूल 552 में 426, प्रज्ञा निकेतन स्कूल 504 में 383, डीएवी 1440 में 1097 व जीएस रेजिडेंसियल स्कूल में 408 में 310 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। डेहरी के परीक्षा केंद्र डेहरी शहर के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिलियां में 576 में 450 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं रामारानी जैन स्कूल में 640 में 487, उच्च विद्यालय डालमियानगर में 792 में 607, उच्च विद्यालय डेहरी ऑन सोन में 600 में 467, डीएवी भड़कुरिया में 600 में 482 व डीएवी कटार 600 में 475 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। फोटो नंबर- 6 कैप्शन- रोहतास महिला परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए प्रवेश करते परीक्षार्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।